scriptपूर्व IAS अधिकारी Utpal Kumar Singh बने लोक सभा के नए महासचिव | Former IAS officer Utpal Kumar becomes new general secretary of Lok Sabha | Patrika News
विविध भारत

पूर्व IAS अधिकारी Utpal Kumar Singh बने लोक सभा के नए महासचिव

Utpal Kumar Singh को General secretary of lok sabha ) नियुक्त किया गया
इससे पहले Utpal Kumar Singh ने लोक सभा सचिवालय में सचिव के रूप में कार्य किया

Nov 30, 2020 / 10:52 pm

Mohit sharma

jjjj.png

नई दिल्ली। सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा ( IAS ) अधिकारी उत्पल कुमार सिंह ( Utpal Kumar Singh ) को सोमवार को एक वर्ष की अवधि के लिए लोकसभा का नया महासचिव ( general secretary of lok sabha ) नियुक्त किया गया। लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ( Lok Sabha Speaker Om Birla ) ने पूर्व आईएएस उत्पल कुमार सिंह को लोक सभा सचिवालय और लोक सभा के महासचिव के पद पर नियुक्त किया है। उत्पल कुमार सिंह 1 दिसंबर 2020 से कैबिनेट सचिव रैंक और दर्जे में लोकसभा सचिवालय और लोकसभा के महासचिव का पदभार संभालेंगे।

Patrika Explainer: भारत में कैसे होगा कोरोना का टीकाकरण, जानें किसको पहले और निशुल्क दी जाएगी वैक्सीन?

उत्पल कुमार सिंह स्नेहलता श्रीवास्तव का स्थान लेंगे

सिंह स्नेहलता श्रीवास्तव का स्थान लेंगे। इससे पहले उन्होने लोक सभा सचिवालय में सचिव के रूप में कार्य किया है। उत्पल एक तेज तर्रार और ईमानदार अधिकारी के रूप में जाने जाते रहे हैं। महासचिव पर उनकी नियुक्ति पर सभी पदाधिकारियों ने उनको बधाई दी है।

Home / Miscellenous India / पूर्व IAS अधिकारी Utpal Kumar Singh बने लोक सभा के नए महासचिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो