scriptपूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की बहन का आगरा में निधन | former pm atal bihari's sister kamla dixit died in agra | Patrika News
विविध भारत

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की बहन का आगरा में निधन

आगरा में रहने वाली कमला अटल बिहारी वाजपेयी से महज चार साल छोटी थीं तथा उनके साथ भाजपा के कई कार्यक्रमों में शामिल होती रही थीं

Nov 27, 2015 / 11:42 am

पुनीत पाराशर

atal bihari bajpai

atal bihari bajpai

आगरा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की छोटी बहन कमला दीक्षित का गुरुवार को आगरा में निधन हो गया। उन्होंने रात 11 बजकर 45 मिनट पर अंतिम सांस ली। कमला पिछले छह महीने से बीमार थीं। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को उनके रिश्तेदारों के पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार आगरा के ताजगंज स्थित मोक्षधाम पर किया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आखिरी बार नवंबर 2005 में अपने छोटे भांजे के निधन के वक्त बहन के पास आए थे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक न होने की वजह से वह अपनी बहन से मिलने काफी समय से नहीं आ सके। कमला की उम्र 87 साल की थीं और आगरा के जयपुर हाउस स्थित आलोक नगर में रह रही थीं। उनके साथ उनकी छोटी पुत्रवधु निर्मला भी रह रही थीं।

गौरतलब है कि पूर्व पीएम वाजपेयी के परिवार में उनकी पीढ़ी के दो ही सदस्य जीवित थे, वे और उनकी बहन कमला। आगरा में रहने वाली कमला उनसे लगभग चार साल छोटी थीं। कमला दीक्षित ने राम जन्मभूमि आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी। यही नहीं वे बीजेपी के कार्यक्रमों में भी शामिल होती रही हैं। साथ ही कई बार चुनावों में उम्मीदवारों के साथ प्रचार में भी हिस्सा लिया।

Home / Miscellenous India / पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की बहन का आगरा में निधन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो