scriptअगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: गौतम खेतान को हाईकोर्ट से झटका, 20 फरवरी तक फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत | Gautam Khaitan Judicial Custody Extend to 20th February | Patrika News
विविध भारत

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: गौतम खेतान को हाईकोर्ट से झटका, 20 फरवरी तक फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत

गौतम खेतान ने कोर्ट में जमानत याचिका भी दायर की है।

नई दिल्लीFeb 08, 2019 / 04:59 pm

Kapil Tiwari

gautam khaitan

gautam khaitan

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी गौतम खेतान को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, अदालत ने गौतम खेतान की न्यायिक हिरासत को 20 फरवरी तक बढ़ा दिया है। शुक्रवार को अदालत में उनकी पेशी हुई, जहां कोर्ट ने 20 फरवरी तक उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया।

इससे पहले भी 6 दिन की बढ़ी थी न्यायिक हिरासत

आपको बता दें कि इससे पहले भी 2 फरवरी को गौतम खेतान की न्यायिक हिरासत को छह दिन के लिए बढ़ा दिया गया था। हालांकि ईडी ने न्यायिक हिरासत को सात दिन बढ़ाने की मांग की थी। गौतम खेतान को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था

 

https://twitter.com/ANI/status/1093802529555693569?ref_src=twsrc%5Etfw
गौतम खेतान ने दायर की जमानत याचिका

वहीं दूसरी तरफ गौतम खेतान ने जमानत याचिका भी दाखिल की है, जिस पर कोर्ट ने ईडी ने 15 फरवरी तक जवाब मांगा है। आपको बता दें ईडी ने पिछली सुनवाई में ये कहा था कि गौतम खेतान जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनके खाते में 11 करोड़ से ज्यादा यूरो व डॉलर आए थे, लेकिन वह यह नहीं बता रहे हैं कि यह कहां से और कैसे आए। उनके हाथ का लिखा एक कागज भी है, जिसे पहचानने से वह अब इंकार कर रहे हैं।
– एजेंसी ने खेतान पर आरोप लगाया कि उसने अवैध तरीके से कई विदेशी खाते खोल रखे हैं और उनमें काला धन है। इसके अलावा आरोपी की विदेश में अघोषित संपत्ति है।

Home / Miscellenous India / अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: गौतम खेतान को हाईकोर्ट से झटका, 20 फरवरी तक फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो