scriptकश्मीर की ‘आजादी’ मांगने वालों को बिपिन रावत की वॉर्निंग, सेना से मत उलझो | General Bipin Rawat Warn To Kashmiri Youth azadi will not happen to you | Patrika News
विविध भारत

कश्मीर की ‘आजादी’ मांगने वालों को बिपिन रावत की वॉर्निंग, सेना से मत उलझो

कश्मीर के हालातों पर बिपिन रावत का ये बयान किसी भी सेना प्रमुख की तरफ से दिया बयान सबसे बड़ा बयान है।

May 10, 2018 / 11:55 am

Kapil Tiwari

Bipin Rawat

Army Chief Bipin Rawat

नई दिल्ली। कश्मीर में ‘आजादी’ की मांग करने वाले और सेना पर पत्थरबाजी करने वाले कश्मीरी युवाओं को लेकर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत पहली बार बहुत बड़ा बयान दिया है। जनरल बिपिन रावत ने कश्मीरी युवाओं को वॉर्निंग देते हुए कहा है कि तुम्हारा कश्मीर की आजादी की मांग वाला सपना कभी पूरा नहीं होगा और अगर हमसे लड़ोगे तो हम भी लड़ेंगे।
कश्मीर को नहीं मिलने वाली आजादी- सेना प्रमुख
कश्मीर के हालातों को लेकर किसी भी सेनाध्यक्ष की तरफ से दिया गया है ये पहला बहुत ही बड़ा बयान है। बिपिन रावत ने कहा है कि सेना से उलझने की गलती मत करो, कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ हमारा अभियान चलता ही रहेगा और सेना से ऐसे लोग कभी नहीं जीत सकते। कश्मीर में युवाओं के चरमपंथी संगठनों से जुड़ने को लेकर सेना प्रमुख ने कहा कि कुछ लोग युवाओं को आजादी के नाम पर भरमा रहे हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि भले ही सीरिया और पाकिस्तान में अपने ही लोगों पर टैंक चढ़ा दिए जाते होंगे, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे पर हमसे कोई लड़ेगा तो हम भी लड़ेंगे।
कश्मीर में पत्थरबाजी की जगह सेना पर फायरिंग की जाए तो हम वो करेंगे जो चाहते हैं- सेना प्रमुख बिपिन रावत

मुख्यधारा से जुड़े रहें कश्मीरी युवा- बिपिन रावत
एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि कश्मीर में अशांति फैलाने वाले गुटों को सफाया किया जाएगा और जो आजादी की मांग घाटी में उठती है वो तो कभी पूरी नहीं होने वाली। इंटरव्यू के दौरान बिपिन रावत ने कश्मीरी युवाओं से मुख्यधारा से जुड़े रहने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘बंदूक उठानेवालों और मासूम युवाओं को आजादी के नाम पर झूठे सपने दिखानेवालों को मैं कहना चाहता हूं कि इस रास्ते पर जाने से कुछ नहीं मिलनेवाला… मैं युवाओं को कहना चाहता हूं कि ऐसे लोग आपको भड़का रहे हैं। कश्मीरी युवाओं को कह रहा हूं आजादी संभव नहीं है। ऐसा नहीं होनेवाला। दूसरों के भड़काने पर गलत रास्ते पर नहीं जाएं।’
चीन और पाकिस्तान से एक साथ निपटने के लिए तैयार भारतीय सेना: आर्मी चीफ बिपिन

‘घाटी में आतंकियों का सफाया होता रहेगा’
इंटरव्यू में सेना प्रमुख ने आगे कहा कि मैं कश्मीर में मारे जा रहे आतंकियों की संख्या पर ध्यान नहीं देता, हम जानते हैं कि अगर कश्मीर में कोई माहौल खराब करेगा तो उसे बख्शेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों की संख्या मायने नहीं रखती, ये सिलसिला हमारा चलता रहेगा। जनरल रावत ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि सेना अराजक तत्वों को लगातार कमजोर कर रही है, लेकिन मैं आंकड़ों के खेल में नहीं उलझता। मुझे पता है कि आतंक का भी एक चक्र है और नए आतंकियों की भी भर्ती का काम चल ही रहा है। मैं सिर्फ लोगों को यह बताना चाहता हूं कि आप सेना से नहीं लड़ सकते हैं। सेना से लड़कर तो आप कभी भी जीत नहीं सकते।’
आर्मी चीफ ने कश्मीर में होनेवाले एनकाउंटर पर कहा कि मौत पर हम भी खुश नहीं होते हैं, लेकिन कश्मीरियों को कहना चाहता हूं, ‘हमें किसी को मारकर खुशी नहीं मिलती है। आप आर्मी के साथ संघर्ष करेंगे तो सुरक्षा बल भी बदले में वार करेंगे।

Home / Miscellenous India / कश्मीर की ‘आजादी’ मांगने वालों को बिपिन रावत की वॉर्निंग, सेना से मत उलझो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो