scriptअब बिजली बचाने को एलईडी बल्ब बांटेगी सरकार | Government will distribute LED Bulbs to save electricity | Patrika News
विविध भारत

अब बिजली बचाने को एलईडी बल्ब बांटेगी सरकार

सरकार का अनुमान कि इस प्रयोग से साल में कम से कम 150 यूनिट बिजली बचा सकेंगे लोग

Mar 03, 2016 / 11:05 am

पुनीत पाराशर

LED bulbs

LED bulbs

नई दिल्ली। बिजली का बिल उपभोक्ताओं पर भारी न पड़े और बिजली बचत भी हो, सरकार ने इसके लिए रियायती दरों पर एलईडी बल्ब बांटने शुरू किए हैं। सरकार अब एलईडी बल्ब की तर्ज पर ही पंखे भी बांटने की योजना बना रही है ताकि घरों में लगे पुराने स्टाइल वाले पंखों की जगह उपभोक्ता इन पंखों को लगाएं और बिजली की खपत कम हो सके। सरकार जो पंखे बांटेगी, उनमें बिजली की कम खपत होगी। योजना है कि ग्राहकों को आधे दामों पर पंखे सुलभ कराए जाएं। ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना से सरकार और ग्राहक दोनों को फायदा होगा और विन-विन वाली स्थिति होगी।

मंत्रालय को अनुमान है कि इन पंखों को लगाने से उपभोक्ता एक साल में कम से कम 150 यूनिट बिजली की बचत कर सकेंगे। प्रति यूनिट पांच रुपए के हिसाब से हर पंखे से साल में लगभग 750 रुपए की बचत हो सकेगी। मंत्रालय की एजेंसी ईईएसएल ने एक लाख पंखों के लिए दो कम्पनियों को टेंडर भी जारी कर दिए हैं।

Home / Miscellenous India / अब बिजली बचाने को एलईडी बल्ब बांटेगी सरकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो