Happy Mother’s Day 2021: क्यों मई माह में मनाया जाता है मदर्स डे, इन दिन मां को दें ये खास उपहार
नई दिल्लीPublished: May 08, 2021 10:57:51 am
Happy Mother’s Day 2021: प्रत्येक वर्ष मई के दूसरे हफ्ते में मदर्स डे मनाया जाता है, इस साल 9 मई रविवार को पड़ रहा है ये खास दिन।


Happy Mother’s Day 2021
Happy Mother’s Day 2021: मां त्याग और बलिदान की मूरत है। एक परिवार को समेटने और उसे चलाने की काबलियत एक मां ही निभा सकती है। बच्चों को पालपोस कर बड़ा करना और उन्हें संस्कार देने में मां का योगदान अहम रहा है। मां की अहमियत को समझते हुए पूरा विश्व हर साल मदर्स डे मनाता है। प्रत्येक वर्ष मई के दूसरे हफ्ते में मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल ये दिन 9 मई रविवार को पड़ रहा है। इस दिन का खास महत्व है।