scriptहरियाणाः सिरसा में बैल खा गया 40 ग्राम गोल्ड ज्वैलरी, अब हो रही खूब खातिरदारी | Haryana: A Bull eats 40 grams gold jewellery in Sirsa | Patrika News
विविध भारत

हरियाणाः सिरसा में बैल खा गया 40 ग्राम गोल्ड ज्वैलरी, अब हो रही खूब खातिरदारी

सब्जी काटते वक्त महिलाओं ने बर्तन में उतार दिए थे गहने।
कूड़े में फेंक दिया था सब्जी का कचरा, खा गया बैल।
बैल ढूंढकर घर के बाहर बांधा, अब गोबर में खोज रहे सोना।

नई दिल्लीOct 29, 2019 / 06:18 pm

अमित कुमार बाजपेयी

बैल की प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

चंडीगढ़। हरियाणा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के सिरसा में एक बैल सोने की ज्वैलरी खा गया। इस ज्वैलरी का वजन करीब 40 ग्राम और कीमत डेढ़ लाख रुपये थी। अब पीड़ित परिवार बैल की खूब खातिरदारी कर रहा है ताकि उनका सोना उन्हें वापस मिल सके।
#Breaking: विक्रम लैंडर को लेकर टूट गई सारी उम्मीदें! इस झटके से अब कभी भारत चंद्रयान मिशन को…

जानकारी के मुताबाकि यह घटना सिरसा के कलानावाली इलाके के वार्ड नंबर छह की है। यहां पर रहने वाली महिला के सोने के गहने एक बैल खा गया।
इस संबंध में पीड़ित जनकराज ने बताया, “यह घटना 19 अक्टूबर की है। उस दिन मेरी पत्नी और बहू ने अपने सोने के गहने उस बर्तन में उतार दिए, जिसमें वो सब्जी काट रही थीं।”
janakraj_sirsa.jpg
उन्होंने आगे बताया, “गलती से वह बर्तन सब्जियों के छिलकों से ढक गया। इसके बाद इसे कूड़े में फेंक दिया गया। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई पड़ रहा है कि एक बैल वो कूड़ा खा रहा है जिसमें सब्जियों के छिलके फेंके गए।”
जनकराज ने आगे बताया, “हमनें काफी मेहनत से बैल को खोजा और उसे पकड़ने के लिए एक पशु चिकित्सक को बुलाया। इसके बाद हमने अपने घर के पास एक खुली जगह पर उस बैल को बांध दिया और उसे खिला रहे हैं।”
बड़ी खबरः नासा को पीछे छोड़ चंद्रयान 2 ने हासिल कर ली बड़ी सफलता, चांद की सतह पर मिल गई कामयाबी..

जनकराज ने उम्मीद जताई, “हमें उम्मीद है कि बैल के गोबर से हमें सोना मिल जाएगा, इसलिए हम इसे खिला-पिला रहे हैं।”
उन्होंने आखिर में कहा, “अगर हमें इसके गोबर से सोना नहीं मिला, तो हम इसे गौशाला में छोड़कर आ जाएंगे।”

Home / Miscellenous India / हरियाणाः सिरसा में बैल खा गया 40 ग्राम गोल्ड ज्वैलरी, अब हो रही खूब खातिरदारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो