scriptअसीमानंद की जमानत लखवी की जमानत से अलग कैसे: उमर | How Aseemanand's bail is different to Lakhvi: Omar Abdullah | Patrika News

असीमानंद की जमानत लखवी की जमानत से अलग कैसे: उमर

Published: Aug 12, 2015 12:39:00 pm

जम्मू कश्मीर के
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने समझौता एक्सप्रेस धमाके के आरोपी स्वामी
असीमानंद की जमानत पर उठाए सवाल

omar abdullah

omar abdullah

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने समझौता एक्सप्रेस धमाके के आरोपी स्वामी असीमानंद की जमानत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह मुंबई सीरियल ब्लास्ट के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान में मिली जमानत से कैसे अलग है।

अब्दुल्ला ने स्वामी असीमानंद की जमानत पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि असीमानंद को जमानत मिलने के जो तर्क हैं वो लखवी को जमानत देने के पाकिस्तान के तर्क से कैसे अलग हैं। गौरतलब है कि असीमानंद पर 2007 में समझौता एक्सप्रेस में हुए बम विस्फोट में मुख्य साजिशकर्ता होने का आरोप है उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 26 दिसंबर 2012 को गिरफ्तार किया था।

इस बम विस्फोट में 68 लोगों की मौत हो गई थी। पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय ने समझौता एक्सप्रेस मामले में असीमानंद की जमानत पिछले वर्ष ही मंजूर कर ली थी, लेकिन कई अन्य मामलों में जमानत नहीं मिलने के कारण वह अभी जेल में है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो