विविध भारत

हैदराबादः एनएचआरसी टीम बहन से कर रही अजीब सवाल, करीबी हुए नाराज

हैदराबाद एनकाउंटर मामले में बड़ा खुलासा
अब पीड़िता की बहन से हो रहे अजीब सवाल
एनएचआरसी की टीम से भी लोगों में नाराजगी

नई दिल्लीDec 09, 2019 / 05:51 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। तेलंगाना के हैदराबाद में महिला वेटरनरी डॉक्टर के साथ हैवानियत के बाद उसकी हत्या का मामला अब रोज नया मोड़ ले रहा है। पहले आरोपियों का एनकाउंटर, फिर उस एनकाउंटर पर कई सवाल, अब इस मामले में पीड़िता की बहन को लेकर नई और चौंकाने वाला जानकारी सामने आई है।
राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की टीम ने हैदराबाद में उस वेटनेरी डॉक्‍टर के परिवार और दोस्‍तों से मुलाकात की है, जिन्‍हें गैंगरेप के बाद चार लोगों ने जलाकर मार दिया था। पीड़िता दिशा के पड़ोसी और उनके दोस्‍त मानवाधिकार की टीम से खासे नाराज हैं और उन्‍होंने सवाल किया है कि एनकाउंटर से पहले आयोग की तरफ से किसी ने कुछ क्‍यों नहीं किया।
चंद्रयान-3 को लेकर इसरो ने जाहिर किया सबसे बड़ा सच, अब केंद्र सरकार ने भी माना

यही नहीं दिशा की बहन के करीबी और पड़ोसियों का आरोप है कि जिस तरह आयोग की टीम दिशा की बहन से सवाल कर रही है वो सही नहीं है।
करीबी दोस्‍तों के मुताबिक ‘हमें एनएचआरसी की एनकाउंटर पर हो रही जांच से कोई परेशानी नहीं है। हमारा सवाल बस सही है कि…
– 10 दिन पहले ये लोग कहां थे।
– एनकाउंटर से पहले इनकी तरफ से कोई बयान क्‍यों नहीं आया।’
– ‘जिस समय परिवार तकलीफ में था, उस समय मान‍वाधिकार आयोग की तरफ से एक शब्‍द नहीं कहा गया
– जब दिशा का जला हुआ शव मिला तो भी एनएचआरसी के लोगों ने कुछ क्यों नहीं कहा।
– एनकाउंटर के तुरंत बाद ये लोग शहर में आ पहुंचे हैं। ऐसा क्‍यों है?’

परिवार के एक दोस्‍त को एनएचआरसी की तरफ से पूछे जा रहे सवालों को लेकर भी खासी नाराजगी है। एनएचआरसी की टीम , परिवार से डॉक्‍टर का दिनभर का रूटीन पूछ रही है।


छोटी बहन से पूछे जा रहे ऐसे सवाल
इसके अलावा छोटी बहन से उनके आखिरी कॉल के बारे में भी पूछा जा रहा है। एक दोस्‍त ने बताया, ‘उन्‍होंने बहन से पूछा कि जब डॉक्‍टर ने उन्‍हें कॉल किया था और बताया कि उन्‍हें डर लग रहा है तो वह अपनी बहन की मदद के लिए क्‍यों नहीं गईं या फिर उन्‍होंने स्थिति का पता क्‍यों नहीं लगाया?

Home / Miscellenous India / हैदराबादः एनएचआरसी टीम बहन से कर रही अजीब सवाल, करीबी हुए नाराज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.