scriptचित्रकूट में वायुसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त | IAF's fighter jet crashes in UP's Chitrakoot | Patrika News
विविध भारत

चित्रकूट में वायुसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त

यूपी के चित्रकूट में भारतीय वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान चित्रकूट के जंगल में गिरा है

Apr 06, 2015 / 05:50 pm

भूप सिंह

लखनऊ /चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में सोमवार को भारतीय वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान चित्रकूट के जंगल में गिरा है। विमान में कथित तौर पर दो पायलट सवार थे, लेकिन फिलहाल इस बारे में पुष्टि नहीं हो पाई है। चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने सिर्फ इतना बताया है कि उन्हें विमान गिरने की जानकारी मिली है। पुलिस की टीम दुर्घटनाग्रस्त विमान को जंगलों में तलाश रही है। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही इसके बारे में अधिक जानकारी मिल पाएगी।

विमान कथिततौर पर मानिकपुर थानाक्षेत्र के कल्दा गांव के समीप दभौरा जंगल के ऊपर गुजर रहा था, उसी दौरान यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि विमान में दो पायलट सवार थे। विमान जिस जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है। यह स्थान चित्रकूट मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Home / Miscellenous India / चित्रकूट में वायुसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो