क्या डेल्टा प्लस पर काबू पाने के लिए बदलनी पड़ेगी वैक्सीन की संरचना? जानिए विशेषज्ञों के सुझाव
नई दिल्लीPublished: Jun 28, 2021 08:22:36 am
आईसीएमआर SARS-CoV-2 वायरस के विभिन्न वेरिएंट्स के खिलाफ टीकों के प्रभाव का कर रहा अध्ययन


ICMR Chief says Covishield Covaxin Composition may change acording to Covid Variants
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus) की तीसरी लहर की आहट के बीच डेल्टा प्लस वेरिएंट ( Delta Plus Variant ) ने सबकी चिंताएं बढ़ा दी हैं। माना जा रहा है कि डेल्टा प्लस वेरिएंट बढ़ा तो देश में यही तीसरी लहर का कारण बन सकता है। हालांकि डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं मसलन क्या डेल्टा प्लस वेरिएंट को काबू करने के लिए वैक्सीन की संरचना में बदलाव होगा?