scriptदेशभर में अब तक 24 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक लगाई गई: स्वास्थ्य मंत्रालय | India administers over 24 cr COVID-19 vaccine doses so far: Health Ministry | Patrika News
विविध भारत

देशभर में अब तक 24 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक लगाई गई: स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि देशभर में अब तक (बुधवार, 9 जून) 24,24,79,167 COVID-19 वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी है।

नई दिल्लीJun 09, 2021 / 10:44 pm

Anil Kumar

covid_vaccination.jpg

India administers over 24 cr COVID-19 vaccine doses so far: Health Ministry

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए तेजी के साथ टीकाकरण अभियान को आगे बढा़ने को लेकर सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के फ्री में वैक्सीन देने की घोषणा की है, जिसके बाद से टीकाकरण अभियान में और भी गति आने की उम्मीद है।

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया है कि देशभर में अब तक 24 करोड़ से अधिक COVID-19 वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी है।

यह भी पढ़ें
-

दिल्ली में 21 जून से 18-44 आयु वर्ग को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन: केजरीवाल

बुधवार की शाम 7 बजे की रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में कुल 24 करोड़ (24,24,79,167) से अधिक वैक्सीन खुराक दी है। इसमें 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 19,24,924 लाभार्थियों ने अपनी पहली खुराक ली है तो वहीं इसी आयु वर्ग के 86,450 लाभार्थियों ने आज दूसरी डोज ली है।

कुल मिलाकर 37 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 3,38,08,845 व्यक्तियों ने अपनी पहली खुराक ली है, जबकि टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से कुल 4,05,114 लोगों ने अपनी दूसरी खुराक ली है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81ujz4

इन राज्यों में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लोगों ने लगाया टीका

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को COVID वैक्सीन की पहली खुराक दी है। कुल 24,24,79,167 लाभार्थियों में पहली खुराक लेने वाले 1,00,12,624 स्वास्थ्यकर्मी (एचसीडब्ल्यू) और दूसरी खुराक लेने वाले 69,11,311 एचसीडब्ल्यू शामिल हैं।

यह भी पढ़ें
-

21 जून से 18+ को कैसे और कहां मिलेगी फ्री वैक्सीन, क्या है पीएम मोदी का प्लान?

इसके अलावा 1,64,71,228 फ्रंटलाइन वर्कर्स (FLWs) को उनकी पहली खुराक दी गई और 87,51,277 FLW को उनकी दूसरी खुराक दी गई। 18-44 आयु वर्ग के 3,38,08,845 व्यक्तियों ने पहली बार और 4,05,114 व्यक्तियों ने दूसरी खुराक ली। साथ ही, 45 वर्ष से 60 वर्ष के बीच के 7,33,23,267 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई और 45 वर्ष से 60 वर्ष के बीच के 1,16,22,718 लाभार्थियों को टीका की दूसरी खुराक दी गई।

60 वर्ष से ऊपर के 6,16,38,580 व्यक्तियों ने पहली बार और 60 वर्ष से ऊपर के 1,95,34,203 व्यक्तियों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। टीकाकरण अभियान के 145वें दिन (9 जून, 2021) कुल 31,31,759 खुराकें दी गई हैं। शाम सात बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 28,37,572 लाभार्थियों को पहली खुराक का टीका लगाया गया और 2,94,187 लाभार्थियों को दूसरी खुराक का टीका लगाया गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81urzm

Home / Miscellenous India / देशभर में अब तक 24 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक लगाई गई: स्वास्थ्य मंत्रालय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो