scriptभारत साइबर हमले का शिकार चौथा बड़ा देश | India gets 4th rank worldwide on cyber attack | Patrika News
विविध भारत

भारत साइबर हमले का शिकार चौथा बड़ा देश

इंटरनेट ग्लोबल सोसाइटी ने अपनी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की।

Dec 24, 2016 / 11:45 am

रोहित पंवार

cyber attack in India

cyber attack in Indiacyber attack in India

लंदन. विश्वभर में साइबर हमले तेजी से हो रहे हैं। हाल में अमरीका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रुस पर साइबर हमले कराने के अारोप लगे थे। भारत में भी राजनीतिक दलों के नेताओं के टि्वटर हैक होने के मामले सामने अाए हैं। एेसे में, भारत साइबर हमले का शिकार चौथा बड़ा देश बन गया है। इंटरनेट ग्लोबल सोसाइटी ने अपनी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की।

Image result for cyber attack in india

कहां हर साल कितने हमले

ब्रिटेन- 25.6 फीसदी
चीन- 20.7 फीसदी
अमरीका-17.4 फीसदी
भारत- 6.95 फीसदी
स्पेन- 6.87 फीसदी

Image result for cyber attack in india

इस साल कितने हमले

अमरीका- 66 फीसदी हमले
जर्मनी- 5 फीसदी हमले
ब्राजील- 5 फीसदी
मलेशिया- 3 फीसदी
भारत-3 फीसदी
जापान- 3 फीसदी
ऑस्ट्रेलिया- 3 फीसदी
ब्रिटेन-3 फीसदी
चीन-1 फीसदी
फ्रांस-1 फीसदी
Image result for cyber attack in india


कौन और क्यों कर रहा हमले

– देशों द्वारा एक दूसरे की खुफिया जानकारी जुटाने के लिए
– राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे की जानकारी पाने के लिए
– बैंकिंग सेक्टर में चोरी के लिए
– निजी कर्मचारी द्वारा बॉस का सिस्टम हैक करना खुराफात के लिए 

Home / Miscellenous India / भारत साइबर हमले का शिकार चौथा बड़ा देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो