scriptभारत अब तक 55 लाख डोज पड़ोसी देशों को गिफ्ट कर चुका है, अब ओमान और प्रशांत द्वीप राज्यों को वैक्सीन भेजेगा | India has so far gifted 5.5 million doses to neighboring countries | Patrika News
विविध भारत

भारत अब तक 55 लाख डोज पड़ोसी देशों को गिफ्ट कर चुका है, अब ओमान और प्रशांत द्वीप राज्यों को वैक्सीन भेजेगा

Highlights

भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन विश्व के कई देशों को दी गई है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के अनुसार कई देशों को खुराक देना बाकी है।

नई दिल्लीJan 28, 2021 / 09:03 pm

Mohit Saxena

Anurag srivastava

अनुराग श्रीवास्तव

नई दिल्ली। भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन विश्व के कई देशों को दी गई है। नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश को कोरोना वैक्सीन भेजने के बाद भारत अब कई और देशों को वैक्सीन भेजने में लगा हुआ है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के अनुसार अगले कुछ दिनों में वे ओमान को एक लाख खुराक की मात्रा, कैरीकोरम देशों को पांच लाख खुराक, निकारागुआ को दो लाख और प्रशांत द्वीप राज्यों को दो लाख खुराक देने की योजना बना रहे हैं।
आंदोलन खत्म करने के लिए प्रशासन उठा सकता है बड़ा कदम, राकेश टिकैत ने दी फांसी लगाने की धमकी

अनुराग श्रीवास्तव के अनुसार 20 जनवरी से उन्होंने अपने पड़ोसियों को वैक्सीन की 55 लाख से अधिक खुराक और भूटान के लिए डेढ़ लाख, मालदीव, मॉरीशस और बहरीन को 10 लाख, नेपाल को 10 लाख, बांग्लादेश को 20 लाख, म्यांमार को 15 लाख रुपये का उपहार दिया है। सेशेल्स को 50000 अनुरोध पर श्रीलंका को 5 लाख वैक्सीन की खुराक भेजी है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yyu5y

Home / Miscellenous India / भारत अब तक 55 लाख डोज पड़ोसी देशों को गिफ्ट कर चुका है, अब ओमान और प्रशांत द्वीप राज्यों को वैक्सीन भेजेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो