scriptभारत में सबसे ज्यादा होता है इंटरनेट बंद, पिछले ढाई साल में 154 बार सेवा पर लगी रोक | India has the highest number of internet shutdowns in the world | Patrika News
विविध भारत

भारत में सबसे ज्यादा होता है इंटरनेट बंद, पिछले ढाई साल में 154 बार सेवा पर लगी रोक

भारत में इंटरनेट सेवा पर रोक पहली बार 2012 में लगी थी

नई दिल्लीSep 01, 2018 / 10:02 am

Saif Ur Rehman

GFX

भारत में सबसे ज्यादा होता इंटरनेट बंद, पिछले ढाई साल में 154 बार सेवा पर लगी रोक

नई दिल्ली। दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स के मामले में भारत दूसरे नंबर पर हैं। भारत में चीन के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स हैं। यहां पर 39 करोड़ 14 लाख लोग इंटरनेट चलाते हैं, वहीं भारत में ही सबसे ज्यादा बार इंटरनेट ठप किया जाता है। इंटरनेट सेवा बंद करने के मामले में भारत सबसे आगे है। स्टेटिस्टा के आंकड़ों के मुताबिक भारत के अलग-अलग राज्यों में जनवरी 2016 से मई 2018 तक 154 बार इंटरनेट सेवा बंद की गई। वहीं,जिसके बाद नंबर आता है पाकिस्तान का। पाकिस्तान ने ढाई साल में 19 बार डेटा सर्विस पर रोक लगाई। इनके अलावा गृह युद्ध से जूझ रहे सीरिया और इराक ने 8-8 बार इंटरनेट सेवा रोकी।
रूस: रक्षा संयंत्र में बड़ा धमाका, 3 की मौत

कब लगी पहली बार रोक?
2012 में पहली बार भारत में इंटरनेट सेवा पर रोक लगी थी। तब सालभर में सिर्फ नौ घंटे इंटरनेट बंद रहा। 2013 में 360 घंटे सेवाएं बंद रहीं। 2014 में 114 घंटे तो 2015 में 905 घंटे सर्विस पर अल्पविराम लगा। वहीं, 2016 में 6 हजार 784 घंटे और 2017 में इंटरनेट सेवा 8 हजार 141 घंटे रोकी गईं।
जम्मू कश्मीर: सर्च ऑपरेशन से घबराए आतंकी, अगवा किए गए पुलिसवालों के तीन रिश्तेदारों को छोड़ा

कितने पैसे का हुआ नुकसान?

इंटरनेश बंद होने से भारत को 20 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। अब तक 21 हजार 336 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है। इनमें 12 हजार 615 घंटे मोबाइल इंटरनेट बंद रहने से 16 हजार 590 करोड़ का घाटा हुआ। 3 हजार 700 घंटे ब्रॉडबैंड नेटवर्क ब्लॉक होने से 4 हजार 746 करोड़ की हानि हुई। इनमें पर्यटन, आईटी, प्रेस, न्यूज मीडिया और ई-कॉमर्स सेक्टर को होने वाला नुकसान भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में भारत के स्वच्छ भारत मिशन का बजट 17 हजार 843 करोड़ रुपए है, जबकि आयुष्मान भारत योजना का बजट 3 हजार 200 करोड़ रुपए है। आप को बता दें कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इंटरनेट की सेवा बंद की जाती है।

Home / Miscellenous India / भारत में सबसे ज्यादा होता है इंटरनेट बंद, पिछले ढाई साल में 154 बार सेवा पर लगी रोक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो