scriptअलर्ट : 13 देशों में तूफान का खतरा, गति से मच सकती है भयंकर तबाही | India Meteorological Department Issue List of Tropical Cyclones Name | Patrika News
विविध भारत

अलर्ट : 13 देशों में तूफान का खतरा, गति से मच सकती है भयंकर तबाही

Weather Forecast : भारतीय मौसम विभाग ने अपने वेदर मॉनिटरिंस सेंटर्स के जरिए चक्रवाती तूफानों के नाम जारी किए गए हैं
मौसम विभाग की ओर से अगले सीजन में आने वाले अलग-अलग तूफानों के बारे में बताया गया है

नई दिल्लीApr 30, 2020 / 08:54 am

Soma Roy

tufan1.jpg

cyclone alert

नई दिल्ली। दुनिया कोरोना (COVID-19) की मार से पहले ही परेशान है। वहीं भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department ने नई चेतावनी जारी करके सबकी नींदें उड़ा दी हैं। विभाग के अनुसार 13 देशों में 169 तूफानों का खतरा है। इस सिलसिले में मौसम विभाग ने भारतीय महासागर के उत्तर में आने वाले तूफानों के नाम की सूची जारी की है। इसमें गति, आग और व्योम जैसे भंयकर तूफान (Cyclone) शामिल हैं।
मालूम हो कि भारत ने 13 देशों में मौजूद अपने वेदर मॉनिटरिंस सेंटर्स के जरिए चक्रवाती तूफानों के नाम जारी किए गए हैं। तूफानों की जानकारी लेने के लिए भारत ने अपने छह रीजनल स्पेश्लाइज्ड सेंटर्स और पांच रीजनल ट्रॉपिकल साइक्लोन वॉर्निंग सेंटर्स से भी मदद ली है। चूंकि भारत अपने साथ 13 अन्य देश जैसे— बांग्लादेश, ईरान, मालदीव, म्यांमार, ओमान, पाकिस्तान, कतर, सऊदी अरब, श्रीलंका, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और यमन के साथ भी चक्रवाती तूफानों को लेकर जानकारी साझा करता है। इसी के चलते अलग-अलग देशों की तरफ बढ़ रहे तूफान का अलर्ट जारी किया गया है।
https://twitter.com/Indiametdept/status/1255100374295252994?ref_src=twsrc%5Etfw
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले सीजन में 13 देशों में अलग-अलग तीव्रता के तूफान आएंगे। भारत में गति, तेज, मुरासू, आग, व्योम, झार, प्रोबाहो, नीर, प्रभंजन, घुरनी, अंबुड, जलाधि और वेग तूफान कहर बरपाएंगे। वहीं बांग्लादेश में निसर्ग, बिपोरजॉय, अर्णब, उपाकुल, बरशों, रजनी, निशिथ, उर्मी, मेघाला, समीरों, प्रतिकुल, सरोबोर और मेहानिशा का खतरा है। पाकिस्तान में भी चक्रवात तूफान तबाही मचा सकता है। इनके नाम गुलाब, आस्ना, साहाब, अफसान, मनाहिल, शुजाना, परवाज, जन्नाता, सरसर, बादबान, सर्राब, गुलनार, वासेक हैं। वहीं श्रीलंका में असानी, शक्ति, गिगुम, गगन, वेरांभा, गर्जना, नीबा, निन्नाड़ा, विदूली, ओघा, सलिथा, रिवी, रुडू नामक तूफानों के खतरे की आशंका है।

Home / Miscellenous India / अलर्ट : 13 देशों में तूफान का खतरा, गति से मच सकती है भयंकर तबाही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो