scriptCorona पर लॉकडाउन, लेकिन एक बच्चे के लिए खुली भारत-पाक की सरहदें | India Pakistan open border during lockdown for child | Patrika News
विविध भारत

Corona पर लॉकडाउन, लेकिन एक बच्चे के लिए खुली भारत-पाक की सरहदें

कोरोना वायरस ( coronavirus ) को लेकर पूरा देश लॉकडाउन
लॉकडाउन ( Lockdown ) के बीच खोला गया भारत ( India-Pakistan )-पाकिस्तान की सीमाएं
नौ साल के बच्चे के खुली दोनों देशों की सरहदे

Mar 28, 2020 / 11:16 am

Kaushlendra Pathak

india-pakistan border
नई दिल्ली। पूरी दुनिया इन दिनों कोरोना वायरस ( coronavirus ) के प्रकोप से जूझ रहा है। पांच लाख से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत ( Coronavirus in india ) में इस वायरस का असर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस वायरस ने अब तक 800 से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर दिया है, जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने देश में लॉकडाउन ( Lockdown ) कर दिया है और साथ ही सारी सीमाओं को भी सील कर दिया गया है। लेकिन, लॉकडाउन के बीच महज एक बच्चे के लिए भारत ( India ) और पाकिस्तान ( Pakistan ) ने अपनी सीमाएं ( Border ) खोल दी। आपके सुनकर भले ही आश्चर्य लग रहा हो, लेकिन यह हकीकत है। तो आइए, जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला…
दरअसल, पाकिस्तान के करांची का रहने वाला शिराज अरशद के 12 साल के बच्चे साहीब का नोएडा में दिल का ऑपरेशन हुआ था। लेकिन, पाकिस्तान वापस जाने से पहले कोरोना वायरस का कहर बरप गया और दोनों देशों की सीमाएं बद हो गई। लेकिन, सोशल मीडिया पर शिराज अरशद की पहल से उस बच्चे के लिए दोनों देशों की सीमाएं खोल दी गई और पूरा परिवार सकुशल अपने घर पहुंच गया।
साहीब के पिता शिराज अरशद ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए बताया कि नोएडा के एक हॉस्पिटल में उनके बेटे के दिल की सर्जरी हुई थी। उन्होंने बताया कि 19 मार्च को वे अटारी बॉर्डर पर पहुंचे थे। लेकिन, तब तक कोरोना वायरस के कारण सरहदें सील हो चुकी थीं। पाकिस्तान ने भी सरहद में आने की इजाजत नहीं दी। बेटे का ऑपरेशन हाल ही में हुआ था। ऐसे में सीमा पर वो असहाय हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर समस्या साझा की। पाक के टीवी के पत्रकार की पोस्ट पर पर नजर गई और फिर मामला मीडिया में उठा और भारत की मदद ली गई। दोनों ने देशों ने उस मासूम बच्चे के लिए अपनी-अपनी सीमाएं खोल दी और वे सुरक्षित अपने घर पहुंच गए। वहीं, शिराज अरशद ने कहा भारत की इस पहल ने उन्हें दुआओं से लाद दिया।

Home / Miscellenous India / Corona पर लॉकडाउन, लेकिन एक बच्चे के लिए खुली भारत-पाक की सरहदें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो