विविध भारत

भारतीय यात्रियों को लेकर स्वदेश लौटी समझौता एक्सप्रेस

अटारी बॉर्डर के रास्ते लौटी Samjhauta Express
भारतीय यात्रियों के लिए रेलवे ने भेजा था इंजन
पाकिस्तान ने सीमा पर रोक दी थी समझौता एक्सप्रेस

नई दिल्लीAug 08, 2019 / 07:50 pm

Chandra Prakash

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ( Samjhauta Express ) अटारी बॉर्डर के रास्ते स्वेदश लौट चुकी है। जम्मू कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले से बौखलाए पाकिस्तान ने बीच में ही ट्रेन रोक दी थी। पाक ने कहा कि अब वह अपना ड्राइवर भारत में नहीं भेजेगा। इसके बाद आनन-फानन में भारत ने ट्रेन को लाने के लिए इंजन के साथ गार्ड भेजे थे।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ट्रेन में सवार हैं 110 भारतीय यात्री

समझौता एक्सप्रेस में सवार 110 यात्रियों को भारत लौटना है। नॉर्थ रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा कि हमारी ओर से समझौता एक्सप्रेस को सस्पेंड नहीं किया गया है। सुरक्षा की वजहों का हवाला देकर पाकिस्तान अपना गार्ड और क्रू नहीं भेजा रहा है।

VIDEO: मिशन कश्मीर पर अजीत डोभाल, जवानों से मिलकर लिया हालात का जायजा

https://twitter.com/ANI/status/1159410533667356672?ref_src=twsrc%5Etfw

वाघा से सीमा पार करेगी ट्रेन

दीपक कुमार ने कहा कि ट्रेन वाघा ( wagah border) की तरफ खड़ी है। भारतीय नागरिकों के लिए हमने अपनी तरफ से इंजन और गार्ड वाघा बॉर्डर तक भेज दिया है। इधर भी 70 लोग पाकिस्तान जाने के लिए इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में यह कहना कि ट्रेन रद्द हो गई है, सही नहीं है।

समझौता एक्सप्रेस भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन है। यह ट्रेन गुरुवार और सोमवार को भारत में दिल्ली से पाक के लाहौर तक दौड़ती है।

जम्मू कश्मीर में जमीन खरीदना नहीं होगा आसान, सरकार मांग सकती है डोमिसाइल सर्टिफिकेट

https://twitter.com/ANI/status/1159402677912121345?ref_src=twsrc%5Etfw

पाकिस्तान ने कहा- हमेशा के लिए हुई बंद

दूसरी ओर पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा, ‘रेलवे मंत्रालय के फैसले के अनुसार समझौता एक्सप्रेस की सेवाएं हमेशा के लिए बंद कर दी गई हैं। यह गाड़ी हफ्ते में दो बार चलाई जाती थी। जिन लोगों ने ( Samjhauta Express ) टिकट खरीद लिया है वे लाहौर के कार्यालय से टिकट वापस कर पैसे ले सकते हैं।’

Home / Miscellenous India / भारतीय यात्रियों को लेकर स्वदेश लौटी समझौता एक्सप्रेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.