scriptसैन्य ताकत के मामले में चौथे नंबर पर बरकरार है भारत, पाकिस्तान और पिछड़ा | India stands number 4 in Military strength GFP, Far ahead of Pakistan | Patrika News
विविध भारत

सैन्य ताकत के मामले में चौथे नंबर पर बरकरार है भारत, पाकिस्तान और पिछड़ा

पाकिस्तान भारत से काफी पीछे है और पिछले साल की तुलना में इस साल और पिछड़ गया है। यह रिपोर्ट ग्लोबल फायर पावर की तरफ से जारी की गई है।

नई दिल्लीJul 12, 2018 / 04:58 pm

प्रीतीश गुप्ता

Army

सैन्य ताकत के मामले में चौथे नंबर पर बरकरार है भारत, पाकिस्तान और पिछड़ा

नई दिल्ली। सैन्य ताकत के आधार पर बनी रैंकिंग में भारत इस बार भी चौथे नंबर पर बरकरार है। 136 देशों की इस सूची में अमरीका पहले, रूस दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर है। हालांकि पाकिस्तान भारत से काफी पीछे है और पिछले साल की तुलना में इस साल और पिछड़ गया है। यह रिपोर्ट ग्लोबल फायर पावर की तरफ से जारी की गई है। सैन्य ताकत तय करने वाली इस रैंकिंग में देश के आर्थिक और भौगोलिक संसाधनों को भी शामिल किया गया है।
कनॉट प्लेस बना दुनिया का नौवां सबसे महंगा ऑफिस स्पेस, जानिए कौन है नंबर-1

…ऐसे तय हुई रैंकिंग

ग्लोबल फायर पावर ने भौगोलिक स्थिति, माल परिवहन की क्षमता, प्राकृतिक संसाधनों की उपलब्धता और औद्योगिक समर्थन को भी रैंकिंग बनाने में अहम घटक माना है। लेकिन सैन्य ताकत का मुख्य आकलन देशों के पास उपलब्ध टैंकों, युद्धपोतों, फौजियों की संख्या और लड़ाकू विमानों की संख्या के आधार पर किया है। इनके अलावा देशों की आर्थिक स्थिरता और उनके रक्षा बजट को इंडेक्स में महत्वपूर्ण रूप से शामिल किया गया।
नक्सल रोधी ऑपरेशन में लगे बीएसएफ के हेलिकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी सुरक्षित

सैन्य ताकत के लिहाज से ये हैं शीर्ष देश

रैंकदेशफौजीयुद्ध विमान टैंक
1अमरीका12.8 लाख13,3625,884
2रूस10 लाख3,91420,300
3चीन21.8 लाख3,0357,716
4भारत6.37 लाख2,185 4,426
आईपीसी 497ः केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- विवाहेतर संबंधों में सिर्फ पुरुषों को दोषी मानना सही
भारत के पड़ोसी देशों का ऐसा है हाल

चीन को छोड़कर भारत के किसी भी पड़ोसी देश का हाल अच्छा नहीं है। पिछले साल 13वें नंबर पर रहा पाकिस्तान इस साल और पिछड़कर 17वें पर चला गया है। पाकिस्तान के पास 6.37 लाख फौजी, 1281 लड़ाकू विमान और 2182 टैंक हैं। इस सूची में बांग्लादेश 56वें, नेपाल 101वें और भूटान 136वें यानी सबसे आखिरी स्थान पर है।

Home / Miscellenous India / सैन्य ताकत के मामले में चौथे नंबर पर बरकरार है भारत, पाकिस्तान और पिछड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो