scriptकनॉट प्लेस बना दुनिया का नौवां सबसे महंगा ऑफिस स्पेस, जानिए कौन है नंबर-1 | World's most expensive office space: Delhi's Connaught Place ranks 9th | Patrika News
विविध भारत

कनॉट प्लेस बना दुनिया का नौवां सबसे महंगा ऑफिस स्पेस, जानिए कौन है नंबर-1

कनॉट प्लेस दुनिया के शीर्ष-10 में अकेला भारतीय बाजार है। कनॉट प्लेस में किराए से ऑफिस स्पेस लेने के लिए सालाना लगभग 10,500 रुपए प्रति वर्ग फीट चुकाने पड़ते हैं।

नई दिल्लीJul 11, 2018 / 04:39 pm

प्रीतीश गुप्ता

CP

कनॉट प्लेस बना दुनिया का नौवां सबसे महंगा ऑफिस स्पेस, जानिए कौन है नंबर-1

नई दिल्ली। दिल्ली का दिल कहा जाने वाला कनॉट प्लेस जितना खूबसूरत है उतना ही महंगा भी है। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑफिस लोकेशन के किराए के हिसाब से कनॉट प्लेस दुनिया में नौवां और भारत में सबसे महंगा है। पिछले साल वैश्विक स्तर पर इसका 10वां स्थान था। यह जानकारी प्रापर्टी सलाहकार सीबीआरई के एक रिपोर्ट में सामने आई है। शीर्ष-10 में यह अकेला भारतीय बाजार है। कनॉट प्लेस में किराए से ऑफिस स्पेस लेने के लिए सालाना लगभग 10,500 रुपए प्रति वर्ग फीट चुकाने पड़ते हैं।
बुराड़ी केसः नतीजे पर पहुंचने से पहले मिली एक और चिट्ठी, ‘कराला का तांत्रिक है गुनहगार’

…भारत के सबसे महंगे बाजारों में ये भी

सीबीआरई की इस सूची में भारत से और भी कई नाम हैं। सूची में मुंबई का बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) 26वें स्थान पर है, हालांकि पिछले साल यह 16वें नंबर पर था। बीकेसी का सालाना किराया 6700 रुपए प्रति वर्ग फीट है। इसी तरह मुंबई का ही नरीमन पॉइंट इस साल 30वें से खिसककर 37वें स्थान पर चला गया है, यहां का सालाना किराया पांच हजार रुपए प्रति वर्गफीट है।
खुशखबरीः लश्कर, जैश और जेयूडी को चपत लगा रहे कश्मीरी आतंकी, छोटी हो रही जिंदगी

इस आधार पर बनी रिपोर्ट

रैंकिंग के लिए किराए का आकलन स्थानीय करों और सेवा शुल्कों को भी जोड़कर बनाई गई है।
पुलिस की सलाहः +591 वाले नंबर पर न करें कॉल, लग सकती है बड़ी चपत

हांगकांग सेंट्रल दुनिया में सबसे महंगा

इस रिपोर्ट के मुताबिक हांगकांग सेंट्रल किराए के लिहाज से दुनिया का सबसे महंगा ऑफिस स्पेस है, जहां प्रति वर्ग फीट 21,100 रुपए सालाना किराए के तौर पर चुकाने पड़ते हैं।
1. हांगकांग सेंट्रल
2. वेस्ट एंड, लंदन
3. फाइनेंस स्ट्रीट, बीजिंग
4. कोलून, हांगकांग
5. सीबीडी मार्केट, बीजिंग
6. मिडटाउन-मैनहट्टन, न्यूयॉर्क
7. साउथ मैनहट्टन, न्यूयॉर्क

नीतीश को भाजपा को रोकना था, पीएम मोदी की गोद में जा बैठे : ओवैसी

Home / Miscellenous India / कनॉट प्लेस बना दुनिया का नौवां सबसे महंगा ऑफिस स्पेस, जानिए कौन है नंबर-1

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो