भारत ने नई मिसाइल क्यूआरसैम का सफल परीक्षण किया
Highlights
- मिसाइल ने मध्यम दूरी पर एक मानव रहित विमान को नष्ट कर दिया।
- 13 नवंबर को क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM) सिस्टम का किया था परीक्षण।

भुवनेश्वर। भारत ने मंगलवार को एयर मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम के लिए क्विक रिएक्शन सरफेस मिसाइल का सफल परीक्षण किया। मिसाइल प्रणाली ने परीक्षण के दौरान सटीक निशाना लगाते हुए अपने लक्ष्य को ध्वस्त कर दिया। मिसाइल ने मध्यम दूरी पर एक मानव रहित विमान को नष्ट कर दिया।
इससे पहले 13 नवंबर को, क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM) सिस्टम ने मध्यम रेंज और मध्यम ऊंचाई पर एक पायलट रहित लक्ष्य विमान पर सीधा प्रहार करके एक बड़ा मील का पत्थर हासिल किया था।
India today successfully testfired the Quick Reaction Surface to Air Missile air defence system. The Missile system secured a direct hit on its target during the trial.
— ANI (@ANI) November 17, 2020
(file pic) pic.twitter.com/qz7YBRp7BE
यह परीक्षण ओडिशा के बालासोर से किया गया। QRSAM मिसाइल ने टेस्ट के दौरान टारगेट को सटीक तरीके से हिट किया। ओडिशा के आईटीआर चांदीपुर परीक्षण रेंज से मिसाइल परीक्षण किया गया।
यह मिसाइल सिंगल स्टेज सॉलिड प्रोपलेंट रॉकेट मोटर (single-stage solid-propellant rocket motor) से संचालित है। इसकी सभी प्रणालियां) स्वदेश में निर्मित हैं। मिसाइल लक्ष्य का पता लगने और उस पर नजर रखने एवं ध्वस्त करने में सक्षम है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi