scriptभारत ने नई मिसाइल क्यूआरसैम का सफल परीक्षण किया | India successfully test-fires new missile QRSAM | Patrika News
विविध भारत

भारत ने नई मिसाइल क्यूआरसैम का सफल परीक्षण किया

Highlights

मिसाइल ने मध्यम दूरी पर एक मानव रहित विमान को नष्ट कर दिया।
13 नवंबर को क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM) सिस्टम का किया था परीक्षण।

नई दिल्लीNov 17, 2020 / 06:20 pm

Mohit Saxena

qsrm

क्विक रिएक्शन सरफेस मिसाइल।

भुवनेश्वर। भारत ने मंगलवार को एयर मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम के लिए क्विक रिएक्शन सरफेस मिसाइल का सफल परीक्षण किया। मिसाइल प्रणाली ने परीक्षण के दौरान सटीक निशाना लगाते हुए अपने लक्ष्य को ध्वस्त कर दिया। मिसाइल ने मध्यम दूरी पर एक मानव रहित विमान को नष्ट कर दिया।
इससे पहले 13 नवंबर को, क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM) सिस्टम ने मध्यम रेंज और मध्यम ऊंचाई पर एक पायलट रहित लक्ष्य विमान पर सीधा प्रहार करके एक बड़ा मील का पत्थर हासिल किया था।
https://twitter.com/ANI/status/1328647010174390272?ref_src=twsrc%5Etfw
यह परीक्षण ओडिशा के बालासोर से किया गया। QRSAM मिसाइल ने टेस्‍ट के दौरान टारगेट को सटीक तरीके से हिट किया। ओडिशा के आईटीआर चांदीपुर परीक्षण रेंज से मिसाइल परीक्षण किया गया।

यह मिसाइल सिंगल स्‍टेज सॉलिड प्रोपलेंट रॉकेट मोटर (single-stage solid-propellant rocket motor) से संचालित है। इसकी सभी प्रणालियां) स्‍वदेश में निर्मित हैं। मिसाइल लक्ष्य का पता लगने और उस पर नजर रखने एवं ध्वस्त करने में सक्षम है।

Home / Miscellenous India / भारत ने नई मिसाइल क्यूआरसैम का सफल परीक्षण किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो