scriptसेना प्रमुख बिपिन रावत ने पाकिस्तान को दिखाया आइना, बोले- ये काम करके दिखाओ | indian army chief bipin rawat attack on pakistan and show mirror govt | Patrika News
विविध भारत

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पाकिस्तान को दिखाया आइना, बोले- ये काम करके दिखाओ

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पाकिस्तान को दिखाया आइना, बोले- ये एक काम करके दिखाओ

नई दिल्लीNov 30, 2018 / 10:52 am

धीरज शर्मा

amry chief

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पाकिस्तान को दिखाया आइना, बोले- ये एक काम करके दिखाओ

नई दिल्ली। भारतीय थल सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बड़ा खुलासा किया है। रावत ने कहा है कि महिलाओं को स्थायी रूप से सेना में कमीशन देने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि कुछ जगहों पर पुरुष जवानों की ही आवश्यकता होती, ऐसे पदों छोड़कर बाकी जगहों में महिलाओं को कमीशन देने पर विचार किया जा रहा है। यह नहीं रावत ने कहा कि लैंग्वेज इंटरप्रेटर और मिलिट्री डिप्लोमेसी जैसे क्षेत्रों में महिलाओं की भर्ती ज्यादा फायदेमंद साबित होगी।
https://twitter.com/ANI/status/1068358962997809152?ref_src=twsrc%5Etfw

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने अपने बयान में पाकिस्तान को भी आ़ड़े हाथ लिया। रावत का कहा कि “वे (पाकिस्तान) कह रहे हैं कि आप एक कदम बढ़ाइए, हम दो कदम बढ़ाएंगे… जो वे कह रहे हैं, उसमें विरोधाभास है… उनकी तरफ से उठने वाला एक कदम भी सकारात्मक तरीके से उठाया जाना चाहिए, हम देखेंगे कि उसका जमीनी रूप से कोई असर पड़ा है या नहीं… तब तक हमारे देश की नीति कतई स्पष्ट है – आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते। “
https://twitter.com/ANI/status/1068360495550349312?ref_src=twsrc%5Etfw

इससे पहले भी सेना प्रमुख बिपिन रावत ने अपने बयानों के जरिये पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया था। रावत ने कहा था कि पाकिस्तान ने अपने कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की जनसांख्यिकी (डैमोग्राफी) को बदल दिया है। वहां रहने वाले कश्मीरियों की पहचान योजनाबद्ध तरीके से नष्ट कर दी गई। सेना प्रमुख का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास किया गया है और दोनों देशों के रिश्तों में बेहतर की उम्मीद की जा रही है।
जनरल रावत का यह बयान ऐसे वक्त में आया है कि जब भारत-पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर की नींव रखी है, जिससे दोनों देशों के रिश्तों बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है।पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का जिक्र करते हुए रावत ने कहा, ‘पाकिस्तान ने बहुत ही चालाकी से तथाकथित पाक अधिकृत कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान की जनसांख्यिकी बदल डाली है। जिस कारण इस बारे में निश्चित नहीं हुआ जा सकता कि असल कश्मीरी कौन हैं।’

Home / Miscellenous India / सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पाकिस्तान को दिखाया आइना, बोले- ये काम करके दिखाओ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो