scriptनहीं रहे भारत के दिग्गज पर्वतारोही मल्ली मस्तान बाबू | Indian mountaineer Malli Mastan Babu found dead | Patrika News
विविध भारत

नहीं रहे भारत के दिग्गज पर्वतारोही मल्ली मस्तान बाबू

भारत के दिग्गज पर्वतारोही मल्ली मस्तान बाबू, जोकि पिछले कुछ समय से
लापता थे, मृत पाए गए हैं

Apr 04, 2015 / 10:57 am

सुभेश शर्मा

नई दिल्ली। भारत के दिग्गज पर्वतारोही मल्ली मस्तान बाबू की मृत पाए जाने की बात की पुष्टि कर दी गई है। मल्ली अर्जेंटिना और चिली के ऊंची चोटियों पर चढ़ाई करने गए थे, जिसके बाद से ही उनके लापता होने की खबरें सामने आईं थी।

मल्ली के दोस्तों और उनके शुभचिंतकों ने फेसबुक पर “रेस्कयू मल्ली मस्तान बाबू” नाम का पेज बनाया था, जिसपर इस पर्वतारोही की मौत की खबर की घोषणा की गई। पेज पर लिखा गया, “पहाड़ो ने अपने सबसे पसंदीदा बच्चे को बरकरार रख लिया…आर.आई.पी(रेस्ट इन पीस) मल्ली मस्तान बाबू।”

मल्ली दुनिया भर में फास्टेस्ट “7 सम्मिटर”(शिखर) के नाम से जाने जाते थे। ये नाम उनको इसलिए मिला था क्योंकि उन्होंने सभी सात महाद्वीपों में सबसे ऊंचे शिखर चढ़े थे। आपको बता दें कि मल्ली के लापता होने की खबरें 24 मार्च को सामने आईं थी। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने मल्ली बाबू की खोज के लिए साउथ अमेरिका से अधिकारियों के साथ संपर्क भी किया था।

Home / Miscellenous India / नहीं रहे भारत के दिग्गज पर्वतारोही मल्ली मस्तान बाबू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो