विविध भारत

Inidan Railways की नई पहल, अब यात्रियों को मिलने जा रही है ये खास सुविधा

नए साल पर Indian Railways यात्रियों को दे रहा बड़ी सुविधा
अब आपके घर से स्टेशन और ट्रेन से डेस्टिनेशन तक सामान लाएगा-लेजाएगा रेलवे

Jan 23, 2021 / 12:08 pm

धीरज शर्मा

रेल यात्रियों के लिए आई अच्छी खबर

नई दिल्ली। भले ही कोरोना वायरस ( Coronavirus ) ने भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) की रफ्तार पर ब्रेक लगाया हो, लेकिन महामारी के इस दौर में भी रेलवे ने कई कीर्तिमान रचे। यही नहीं यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए भारतीय रेलवे लगातार कई पहल कर रहा है। इसी कड़ी में अब नए वर्ष में ट्रेन यात्रियों को एक और बड़ सुविधा दी जा रही है।
यात्रियों को अब घर से सामान ले जाने या स्टेशन से सामान घर तक पहुंचाने की चिंता से जल्द छुटकारा मिलेगा। यही नहीं कुलियों से भाव-ताव का झंझट भी अब नहीं करना होगा।

अमरीका में कोरोना का बड़ा अटैक, नए राष्ट्रपति जो बिडेन के शपथ समारोह में तैनात 200 नेशनल गार्ड के जवान हुए पॉजिटिव
अब रेलवे ही आपका सामान घर से बर्थ और दूसरे शहर तक पहुंचाएगा। इसकी शुरुआत पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल ने इस नई सुविधा को मंजूरी दी है।

दानापुर मंडल से इसकी शुरुआत की जिम्मेवारी एजेंसी बुक एंड बैगेज्स डॉट कॉम को मिली है। फरवरी के अंतिम हफ्ते तक बिहार की राजधानी पटना में इसकी शुरुआत होगी।
पटना जंक्शन पर एजेंसी को रेलवे ने अमानती सामान गृह (क्लॉक रूम) में 300 वर्ग फीट जगह दी है। एजेंसी सेटअप के लिए काम शुरू कर चुकी है। एजेंसी के चंचल घोष ने बताया कि इस सुविधा का नाम एंड टू एंड पैसेंजर बैगेज सर्विस है। सामान बुक करने के लिए एजेंसी एप और वेबसाइट बना रही है।
इस वेबसाइट के जरिए आप अपने घर से सामना ना सिर्फ उठवा सकेंगे बल्कि जहां तक पहुंचाना चाहत हैं उस जगह को भी पहले ही बुक कर सकेंगे।

देश के चार शहरों में सुविधा
देशभर में इस सुविधा को चार शहरों में शुरू किया जा रहा है। सबसे पहले अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से 23 से 26 जनवरी के बीच शुरू करने की योजना है। इसके बाद बेंगलूरु और नागपुर में भी इसकी शुरुआत होगी। जबकि चौथे शहर के तौर पर पटना का चयन किया गया है।
ऐसे कर सकेंगे लगेज बुकिंग
– एप एंड्रायड मोबाइल में डाउनलोड करना होगा एप
– एप पर रेल यात्रियों को मिलेगा लगेज बुकिंग का ऑप्शन
– बुकिंग के लिए बैग के साइज, वजन और दूसरी जानकारी देनी होगी।
– बैग की संख्या, वजन आदि के आधार पर शुल्क लगेगा
शराब कारोबारी विजय माल्या ने भारत से बचने के लिए अपनाया एक और नया पैंतरा, जानिए क्या अब कौनसी चली चाल

इतना लगेगा चार्ज
– स्टेशन से दूरी और वजन के हिसाब से आपको कीमत चुकाना होगा
– स्टेशन से सामान लाने औऱ ले जाने की दूरी फिलहाल अधिकतम 50 किमी है
– सबसे कम रेट 125 रुपए होगा
– 10 किमी की दूरी व न्यूनतम 10 किलो के बैग का एक तरफ का शुल्क 125 रुपए
– बर्थ तक सामान ले जाने के लिए कुली का निर्धारित शुल्क भी लगेगा
– एक से ज्यादा लगेज पर 50-50 रुपए अतिरिक्त शुल्क
– सेनेटाइजेशन की सुविधा भी
– जीपीएस से सामान की कर सकेंगे ट्रैकिंग
– बीमा भी मिलेगा

Home / Miscellenous India / Inidan Railways की नई पहल, अब यात्रियों को मिलने जा रही है ये खास सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.