विविध भारत

भारत-फ्रांस की जंगी विमान दिखाएंगे ताकत, डेजर्ट नाइट-21 में हिस्सा लेंगे

Highlights

इसमें दोनों देशों के लड़ाकू विमानों को शामिल किया गया है।
भारत की ओर से मिराज 2000, सु-.30 एमकेआई, राफाल आदि को शामिल किया गया है।

नई दिल्लीJan 20, 2021 / 12:54 am

Mohit Saxena

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना और फ्रांसीसी वायु एवं स्पेस आर्मी 20 से 24 जनवरी तक जोधपुर के वायु सेना स्टेशन पर आयोजित वायु अभ्यास एक्स डेजर्ट नाइट-21 में हिस्सा लेने वाली हैं। इसमें दोनों देशों के लड़ाकू विमानों को शामिल किया गया है।
किसान आंदोलनः 25 जनवरी को उद्धव ठाकरे और शरद पवार किसानों के समर्थन में करेंगे प्रदर्शन

भारतीय वायु सेना और फ्रांसीसी वायुसेना का युद्धाभ्यास

फ्रांस की तरफ से राफेल एेयरबस ए-330 मल्टी.रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट, एमआरटीटी ए-400एम सामरिक परिवहन विमान और लगभग 175 वायुसैनिक इस अभ्यास में भाग लेंगे। वहीं भारत की ओर से मिराज 2000, सु-.30 एमकेआई, राफाल, आईएल .78 फ्लाइट के दौरान ईंधन भरने वाले विमान एडब्ल्यूएसीएस तथा एईडब्ल्यू एंड सी विमान शामिल होंगे।
इसके अलावा मौजूदा सैन्य सहयोग को और आगे बढ़ाने को लेकर दोनों देशों की सेनाओं ने ‘होप- एक्सरसाइज’ के संचालन के लिए उपलब्ध अवसरों का लाभकारी रूप उपयोग किया है। यह अभ्यास काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इसमें राफेल विमान दोनों ही देशों की वायु सेनाओं में शामिल है। यह दो प्रमुख वायु सेनाओं के बीच बढ़ते हुए सहयोग का संकेत है। दोनों वायु सेनाओं की टुकड़ियों के बीच 20 जनवरी से हवाई अभ्यास सहयोग शुरू होना है।

Home / Miscellenous India / भारत-फ्रांस की जंगी विमान दिखाएंगे ताकत, डेजर्ट नाइट-21 में हिस्सा लेंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.