scriptईरान के राष्ट्रपति रूहानी हैदराबाद से दिल्ली रवाना, PM मोदी व राष्ट्रपति कोंविद से करेंगे मुलाकात | Irans President Rouhani leaves for Delhi to meet PM Modi and Konweed | Patrika News
विविध भारत

ईरान के राष्ट्रपति रूहानी हैदराबाद से दिल्ली रवाना, PM मोदी व राष्ट्रपति कोंविद से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर रूहानी मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गुरुवार को तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे थे।

Feb 16, 2018 / 09:27 pm

Mohit sharma

Iran

नई दिल्ली। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी हैदराबाद के दो दिवसीय दौरे के बाद शुक्रवार को दिल्ली रवाना हो गए। आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन, तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली और वरिष्ठ अधिकारियों ने शहर के बेगमपेट हवाईअड्डे से उन्हें विदा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर रूहानी मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गुरुवार को तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे थे। रूहानी ने मुस्लिम नेताओं व विद्वानों को गुरुवार की रात संबोधित किया। रूहानी ने शुक्रवार की सुबह कुतुब शाही मकबरे का दौरा किया। बाद में उन्होंने पुराने शहर की ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में नमाज अदा की और सभा को संबोधित किया। अपने हैदराबाद दौरे का समापन उन्होंने हैदराबाद में बसे ईरानी लोगों को संबोधित कर किया।रूहानी दिल्ली में शनिवार को मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे।

रूहानी ने शिया-सुन्नी एकता का संदेश

हसन रूहानी ने शुक्रवार को यहां ऐतिहासिक मक्का मस्जिद का दौरा किया और शिया-सुन्नी एकता व दुनियाभर के मुस्लिमों की शांति के लिए नमाज अदा की। भारत की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन रूहानी ने 17वीं सदी के मस्जिद में आम लोगों के साथ जुमे की नमाज अदा की। इस मस्जिद की नींव 1616 के आखिर में कुतुब शाही वंश के शासक सुल्तान मोहम्मद ने रखी थी और मुगल सम्राट औरंगजेब के शासन में 1694 में यह मस्जिद बनकर तैयार हुआ था।

नमाज अदा की

अपने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मस्जिद पहुंचे रूहानी ने पहली कतार में नमाज अदा की। मस्जिद के इमाम मौलाना रिजवान कुरैशी ने अरबी में धर्मोपदेश दिया। इस दौरान कुरैशी ने दुनियाभर के मुसलमानों, खासकर फिलिस्तीन, सीरिया और यमन के मुसलमानों की सुरक्षा के लिए दुआ मांगी। तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली, मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के प्रमुख व हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी के कुछ विधायक भी इस मौके पर मौजूद थे। रूहानी की सुन्नी मस्जिद की यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है। विश्लेषकों का कहना है कि इसका मकसद शिया-सुन्नी एकता का संदेश देना है।

Home / Miscellenous India / ईरान के राष्ट्रपति रूहानी हैदराबाद से दिल्ली रवाना, PM मोदी व राष्ट्रपति कोंविद से करेंगे मुलाकात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो