scriptभारत पर हमले के लिए एक हो सकते हैं लश्कर और IS: सेना | ISIS may join hands with LeT to attack India: army | Patrika News
विविध भारत

भारत पर हमले के लिए एक हो सकते हैं लश्कर और IS: सेना

भारतीय सेना के एक आला कमांडर ने यह आशंका जताई है, उनके अनुसार IS कुछ भी कर सकता है

Nov 20, 2015 / 11:54 am

शक्ति सिंह

army

army

जम्मू। आतंकी संगठन इस्लमिक स्टेट भारत पर लश्कर ए तैयबा के साथ मिलकर हमला बोल सकता है। भारतीय सेना के एक आला कमांडर ने यह आशंका जताई है। उनके अनुसार आईएस के लश्कर से हाथ मिलाने की पूरी संभावना है।

लेफ्टिलेंट जनरल आरआर निंभोरकर ने बताया कि आईएस अपनी चर्चा चाहता है और इसके लिए वह कुछ भी कर सकता है। अपने मकसद के लिए वह किसी भी संगठन का साथ लेकर ऐसा कर सकता है। निंभोरकर ने पेरिस हमले को लेकर पूछे गए सवाल पर यह जवाब दिया।

निंभोरकर ने साथ ही माना कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में इस समय 700 आतंकी सक्रिय हैं। उधमपुर हमले के बाद पकड़े गए जिंदा आतंकी नावेद ने बताया है कि वहां पर 37 ट्रेनिंग कैंप है। वहां पर काफी लॉन्चिंग पैड हैं लेकिन उनकी संख्या नहीं बताई जा सकती। लेफ्टिनेंट जनरल ने कहाकि, नावेद के बयान को देखने पर पता चलता है कि पीओके में लगभग 600-700 आतंकी हैं। वे भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं।

Home / Miscellenous India / भारत पर हमले के लिए एक हो सकते हैं लश्कर और IS: सेना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो