scriptतिरुपति बालाजी पहुंचे ISRO चीफ के सिवन, PSLV C48 के सफल प्रक्षेपण के लिए की पूजा-अर्चना | ISRO Chief offering prayers Tirupati Balaji for ahead of PSLV C48 | Patrika News
विविध भारत

तिरुपति बालाजी पहुंचे ISRO चीफ के सिवन, PSLV C48 के सफल प्रक्षेपण के लिए की पूजा-अर्चना

PSLV C48 की बुधवार को होगी लॉन्चिंग
लॉन्चिंग से पहले तिरुपति बालाजी पहुंचे ISRO चीफ
सफल प्रक्षेपण के लिए की पूजा-अर्चना

नई दिल्लीDec 10, 2019 / 05:44 pm

Shivani Singh

ISRO

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) बुधवार को पीएसएलवी सी48 को लॉन्च करने जा रही है। इसकी लॉन्चिंग भारतीय समयाअनुसार 3.25 बजे होगी। वहीं , लॉन्चिंग से पहले मंगलवार को इसरो चीफ के सिवन तिरुपति बालाजी पहुंचे। यहां उन्होंने पीएसएलवी सी48 की सफल लॉन्चिंग के लिए पूजा-अर्चना की।

यह भी पढ़ें

केरल में भीड़ ने दुष्कर्म के पूर्व आरोपी को पीटा, अदालत ने किया था बरी

दर्शन कर बालाजी मंदिर से निकलने के बाद ईसरो चीफ ने मीडिया से बातचीक के दौरान कहा कि पीएसएलवी सी48 इसरो की एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

उन्होंने बताया कि यह पीएसएलवी के लिए 50वां और श्रीहरिकोटा के लिए 75वां प्रक्षेपण हैं। आपको बता दें कि इसरो पीएसएलवी सी48 उपग्रह हमेशा की तरह आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च करेगा।

isro.jpeg
उपग्रह की खासियत

पीएसएलवी सी48 मुख रूप से बल्बनुमा पेलोड फेयरिंग की विशेषता से लैस है। इसमें RISAT 2BR1 और नौ अन्य देशों के उपग्रह भी हैं। बता दें कि पीएसएलवी सी48 के जरिए इस्राइल के तीन उपग्रह ‘डूचीफैट-3’ को भी अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। इन उपग्रहों को इस्राइल के स्कूली छात्रों की ओर से डिजाइन किया गया है।

Home / Miscellenous India / तिरुपति बालाजी पहुंचे ISRO चीफ के सिवन, PSLV C48 के सफल प्रक्षेपण के लिए की पूजा-अर्चना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो