scriptइसरो कल छोड़ेगा ताकतवर रक्षा सैटेलाइट, 9 विदेशी उपग्रहों को भी करेंगा लॉंच | ISRO to launch powerful defense satellite RISAT-2BR1 tomorrow | Patrika News
विविध भारत

इसरो कल छोड़ेगा ताकतवर रक्षा सैटेलाइट, 9 विदेशी उपग्रहों को भी करेंगा लॉंच

PSLV रॉकेट कल देश के नवीनतम जासूसी उपग्रह RISAT-2BR1 और 9 विदेशी उपग्रहों को लॉन्च करेगा
ISRO के अनुसार, रॉकेट पीएसएलवी-सी48 अपरान्ह 3.25 बजे RISAT-2BR1 के साथ उड़ान भरेगा

नई दिल्लीDec 10, 2019 / 12:15 pm

Mohit sharma

mmmm.png

नई दिल्ली। भारत का ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) रॉकेट 11 दिसंबर यानी बुधवार को देश के नवीनतम जासूसी उपग्रह आरआईएसएटी-2बीआर1 और नौ विदेशी उपग्रहों को लॉन्च करेगा।

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने यह जानकारी दी। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अनुसार, रॉकेट पीएसएलवी-सी48 अपरान्ह 3.25 बजे आरआईएसएटी-2बीआर1 के साथ उड़ान भरेगा।

आआईएसएटी-2बीआर1, एक रडार इमेजिंग पृथ्वी निगरानी उपग्रह है, जिसका भार 628 किलो है।

बड़ी खबर: आखिर कौन है राष्ट्रपति कोविंद का यह दोस्त, भीड़ से आवाज लगाकर पहले लगाया गले और फिर…

mmm.png

रॉकेट, आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा रॉकेट पोर्ट के पहले लॉन्च पैड से लॉन्च होगा और आरआईएसएटी-2बीआर1 को 576 किमी की कक्षा में स्थापित करेगा।

उपग्रह की आयु पांच साल की होगी। भारतीय उपग्रह के साथ नौ विदेशी उपग्रह भी जाएंगे, जिसमें अमेरिका (मल्टी-मिशन लेमूर-4 उपग्रह), टेक्नोलॉजी डिमॉस्ट्रेशन टायवाक-0129, अर्थ इमेजिंग 1हॉपसैट), इजरायल (रिमोट सेंसिंग डुचिफट-3), इटली (सर्च एंड रेस्क्यू टायवाक-0092) व जापान (क्यूपीएस-एसएआर-एक रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जरर्वेशन सैटेलाइट) शामिल हैं।

भाजपा ने सरयू राय समेत 20 नेताओं पर की कार्रवाई, 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित

mm.png

इन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता उपग्रहों को एक वाणिज्यिक व्यवस्था के साथ न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के तहत लॉन्च किया जा रहा है।

Home / Miscellenous India / इसरो कल छोड़ेगा ताकतवर रक्षा सैटेलाइट, 9 विदेशी उपग्रहों को भी करेंगा लॉंच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो