scriptडॉक्टरों और जांच केंद्र के बीच करोड़ों के कमीशन का खेल, आयकर जांच में खुलासा | IT department raid on five medical centre chains and two IVF clinics | Patrika News
विविध भारत

डॉक्टरों और जांच केंद्र के बीच करोड़ों के कमीशन का खेल, आयकर जांच में खुलासा

कर्नाटक में आयकर छापेमारी के दौरान 100 करोड़ रुपए तक अघोषित आमदनी की बात कबूल की गई है। फिलहाल जांच जारी है।

नई दिल्लीDec 02, 2017 / 10:30 pm

Prashant Jha

doctor, doctor clinic, it raid,IT department raid on five medical centre chains and two IVF clinics
बेंगलूरु. बेंगलूरु में आयकर के छापे में डॉक्टरों और जांच केंद्रों के बीच करोड़ों के कमीशन का खुलासा हुआ है। शहर के दो आईवीएफ और 5 डायग्नॉस्टिक केंद्रों पर तीन दिन तक छापे की कार्रवाई में करोड़ों की नकदी, आभूषण और विदेशी खातों का भी पता चला है। सूत्रों का कहना है कि कथित करवंचना और आईटी रिटर्न में असंतोषजनक जानकारी के कारण छापा मारा गया था।
कमीशन का चल रहा बड़ा खेल

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक 5 डायग्नोसिस सेंटरों पर छापे के दौरान मरीजों को ऐसे किसी खास केंद्र पर जांच के लिए भेजने के एवज में भारी कमीशन दिए जाने का पता चला। लैब इस कमीशन की राशि को विपणन खर्च के तौर पर दिखाते हैं। आयकर विभाग ने शहर की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ कामिनी राव के ठिकानों पर बुधवार को छापे की शुरुआत की थी। विभाग फिलहाल मामले की जांच कर रहा है।
कमीशन का रेट
एमआरआई : 35 फीसदी,
सीटी स्कैन : 20 फीसदी
दूसरे जांच : 20 फीसदी


एक लैब से 200 करोड़ तक कमीशन
छापेमारी के दौरान इन लैबों ने 100 करोड़ रुपए तक अघोषित आमदनी की बात मानी। हालांकि, आईटी अधिकारियों का कहना है कि इनमें से सिर्फ एक लैब की रेफरल शुल्क आय ही 200 करोड़ रुपए से अधिक है।

चार तरीके से डॉक्टरों को भुगतान
1. कुछ लैब हर पखवाड़े चिकित्सकों को नकद कमीशन दे देते हैं।
2. कुछ अग्रिम राशि देकर बाद में कमीशन का हिसाब-किताब करते हैं।
3 . पेशेवर शुल्क के रूप में चेक। इसके मुताबिक संबंधित चिकित्सक उस लैब के सलाहकार होते हैं। हालांकि, वे वहां कभी जाते तक नहीं।
4. कुछ चिकित्सकों का लैबों के साथ राजस्व साझेदारी को लेकर करार का भी पता चला जिसमें कमीशन का भुगतान चेक से किया।
एजेंट रखते हैं हिसाब
लैब के एजेंट किसी चिकित्सक द्वारा भेजे गए मरीज का पूरा ब्योरा जैसे- मरीज की क्या जांच हुई, कितना शुल्क लिया, कमीशन कितना बना एक लिफाफे के अंदर पर्ची में देते हैं। अगर चिकित्सक कमीशन की राशि का लेकर संतुष्ट नहीं हो तो वह लिफाफा एजेंट को लौटा देता है और बाद में लैब चिकित्सक के साथ विवाद सुलझा लेता है।

डॉक्टरों और जांच केंद्रों से ये बरामद हुए
1.40 करोड़ रुपए की नकदी
3.5 किग्रा आभूषण-जवाहरात
गुप्त विदेशी खातों में करोड़ों रुपए

Home / Miscellenous India / डॉक्टरों और जांच केंद्र के बीच करोड़ों के कमीशन का खेल, आयकर जांच में खुलासा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो