scriptJ&K में हालात गंभीर, नदियां खतरे के निशान से ऊपर, अलर्ट जारी | J&K: Situation getting even worse, Jhelum and other rivers flowing over danger mark | Patrika News
विविध भारत

J&K में हालात गंभीर, नदियां खतरे के निशान से ऊपर, अलर्ट जारी

जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण झेलम और उसकी
सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर

Mar 30, 2015 / 10:28 pm

सुभेश शर्मा

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण झेलम और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं जिसकी वजह से राज्य सरकार ने बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी है। इस बीच, राज्य में बारिश और बाढ़ के हालात से 17 लोगों की मौत हो गई है। केंद्र सरकार लगातार राज्य के संपर्क में है और हालात पर नजर रखे हुए है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां भेजा है और रिपोर्ट देने को कहा है। बड़गाम के चदूरा इलाके के लादेन गांव में भूस्खलन से दो परिवारों के 16 लोग मलबे में दब गए। इनमें से 9 के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि बाकी के भी मौत की आशंका है। मरने वालों में चार औरतें, एक पुरूष और 22 दिनों का एक बच्चा भी है। इसके अलावा एक व्यक्ति के डूब कर मरने की सूचना है।

12 मौतों की पुष्टि

राज्य के सूचना निदेशक मुनीर उल इस्लाम ने कहा है कि बड़गाम में 12 लोगों की मौत हो गई है और उनके शव मलबे में दबे हैं। स्थानीय लोग और पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि किसी भी नदी का तटबंध टूटने की खबर नहीं है। हालांकि एहतियातन राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल की दो टीमों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है तथा चार अन्य टीमों को तैयार रखा गया है।

लोगों में दहशत
पिछले वर्ष सितंबर में आई बाढ़ से किसी तरह उबरे लोग बची-खुची पूंजी के साथ फिर कारोबार खड़ा करने की कोशिशों में जुटे थे। लेकिन पिछले दो दिनों के हालात से वे सब दहशत में आ गए हैं और सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। प्रभावित इलाकों के ज्यादातर लोग बच्चों और बुजुर्गो को लेकर ऊंचे स्थानों की ओर जाते दिख रहे हैं। सोनावार के बाशिंदे महबूब अहमद खान ने कहा कि पिछली बार में मेरा घर और बाकी सब बर्बाद हो गया। अब मैं अपनी बची जान जोखिम में नहीं डाल सकता।

हालात
– राम मुंशीबाग में झेलम का खतरे का निशान 18 फुट पर, बह रही 18.8 फुट पर
– संगम में झेलम का खतरे का निशान 21 फुट पर, बह रही 22.4 फुट पर
– सभी शैक्षणिक संस्थाओं में आठवीं कक्षा तक की कक्षाएं स्थगित
– विश्वविद्यालय, बोर्ड परीक्षाएं और तकनीकी परीक्षाएं टलीं
– लाल चौक, बादशाह चौक, रीगल चौक, मायसुमा और मौलाना आजाद रोड की सभी दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद
– श्रीनगर से पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस सेवा दूसरे सप्ताह भी रद्द

राहत
– भारतीय वायुसेना ने दो मालवाहक विमानों में राहत सामग्री भेजी है
– एनडीआरएफ की टीम 16 रबर नौकाओं सहित 80 जीवनरक्षक जैकेट, दो उपग्रह फोन और अन्य सामग्री के साथ बचाव में लगी
– एनडीआरएफ के 100 जवान घाटी रवाना किए गए
– 300 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है
– सभी जिलों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं
– संयुक्त नियंत्रण कक्ष के लिए आपातकालीन नंबर 2701083
– सेना की एक टुकड़ी को बाढ नियंत्रण अभियान के लिए बारामूला भेजा

अनुमान
– मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में बारिश कम होगी
– उसके बाद फिर 3 अप्रेल तक भारी बारिश की संभावना
– कश्मीर-लद्दाख के सात जिलों में फिर हिमस्खलन की चेतावनी

तैयारी
– सेना की 20 टुकडियां अल्प सूचना पर तैनात किए जाने के लिए तैयार
– एनडीआरएफ की अतिरिक्त चार टीमें किसी भी वक्त तैनाती को तैयार

Home / Miscellenous India / J&K में हालात गंभीर, नदियां खतरे के निशान से ऊपर, अलर्ट जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो