scriptJ-K: बुधवार से लखनपुर का टोल प्लाजा हो जाएंगा बंद, सरकार ने जारी किया आदेश | Jammu and Kashmir: Lakhanpur toll post to cease operation from January 1 | Patrika News
विविध भारत

J-K: बुधवार से लखनपुर का टोल प्लाजा हो जाएंगा बंद, सरकार ने जारी किया आदेश

जम्मू एवं कश्मीर टोल उगाही अधिनियम के अंतर्गत स्थापित।
जम्मू-कश्मीर में आने और यहां से जाने वाले वाहनों पर लगता था टोल।

lakhanpur toll plaza
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के लखनपुर टोल प्लाजा (Lakhanpur toll post) का नए साल यानी 1 जनवरी से परिचालन बंद कर दिया जाएगा। जम्मू एवं कश्मीर टोल वसूली अधिनियम सम्वत 1995 के अंतर्गत लखनपुर टोल प्लाजा को 1 जनवरी से बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) सरकार द्वारा मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर सूचना दी गई। इसके मुताबिक, “1 जनवरी 2020 से कठुआ जिले के लखनपुर में स्थापित टोल पोस्ट का परिचालन बंद कर दिया जाएगा।”
जम्मू एवं कश्मीर एक्साइज विभाग के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2017-18 में इस टोल प्लाजा से 644.64 करोड़ रुपये की आय हुई थी। जबकि इससे पहले 568.96 करोड़ रुपये की।

जम्मू एवं कश्मीर में राजमार्ग पर बैन लेकिन बारात को मिली यात्रा की अनुमति, यह है वजह
इससे पहले इस वर्ष ऑल जम्मू एवं कश्मीर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने सांबा में चालू हुए टोल प्लाजा के खिलाफ लखनपुर से कश्मीर के लिए ‘चक्का जाम’ कर दिया था।
जबकि अगस्त में संसद ने जम्मू एवं कश्मीर से विशेष दर्जा हटाने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का प्रस्ताव पारित कर दिया था।

केंद्र में लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव जीतने के कुछ वक्त बाद ही यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया था। इसके अलावा संसद ने जम्मू एवं कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने का भी एक विधेयक पारित किया था।
इसके बाद 31 अक्टूबर से जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख नाम के दो नए केंद्र शासित प्रदेश अस्तित्व में आ गए थे।

Home / Miscellenous India / J-K: बुधवार से लखनपुर का टोल प्लाजा हो जाएंगा बंद, सरकार ने जारी किया आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो