scriptजम्मू-कश्मीर में बड़ा उलटफेर, 34 सियासी बंदियों को को दूसरी जगह किया शिफ्ट | Jammu Kashmir: 34 Political Leader Shifted Another Place | Patrika News
विविध भारत

जम्मू-कश्मीर में बड़ा उलटफेर, 34 सियासी बंदियों को को दूसरी जगह किया शिफ्ट

जम्मू-कश्मीर में सियासी हलचल तेज
34 सियासी बंदियों को दूसरी जगह किया गया शिफ्ट

नई दिल्लीNov 18, 2019 / 01:52 pm

Kaushlendra Pathak

file photo
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से कई नेता या तो हिरासत में हैं या फिर नजरबंद हैं। हालांकि, कई नेताओं को रिहा किया जा चुका है। जबकि, कुछ नेताओं ने शर्त के साथ रिहा होने से इनकार कर दिया। वहीं, जो नेता अब तक बंदी बने हुए हैं उन्हें अब दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, घाटी में बढ़ते ठंड के कारण संटूर में हिरासत में रखे गए 34 राजनीतिक बंदियों को एमएलए हॉस्टल में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि भारी बर्फबारी के चलते होटल में ठंड से बचाव के सही हीटिंग प्रबंध नहीं थे। श्रीनगर में कड़ाके की ठंड के कारण नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, पीपुल्स कांफ्रेंस के नेताओं के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भी सेहत खराब होने की शिकायत कर रहे थे। इनकी सुरक्षा में शामिल सुरक्षाबलों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा था।
करीब पंद्रह दिन पहले से ही होटल से में बंदी राजनीतिकों को भी शिफ्ट करने की तैयारी हो रही थी। प्रशासन ने श्रीनगर शहर के मौलाना आजाद स्टेडियम में स्थित एमएलए होस्टल में इन्हें रखने के लिए जरूरी मरम्मत की। इसे अब वैकल्पिक जेल का दर्जा दिया गया है। जिन प्रमुख नेताओं को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है उनमें पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद लोन, नेशनल कांफ्रेंस के अली मुहम्मद सागर, पीडीपी के नईम अख्तर, पूर्व आइएएस शाह फैसल शामिल हैं। यहां आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती को शुक्रवार को सरकारी आवास में शिफ्ट किया गया था। अब देखना यह है कि ये नेता कब तक नजरबंद रहते हैं।

Home / Miscellenous India / जम्मू-कश्मीर में बड़ा उलटफेर, 34 सियासी बंदियों को को दूसरी जगह किया शिफ्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो