scriptहंदवाड़ा में एनकाउंटर खत्म होते ही पुलवामा में बम धमाका, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा | Jammu Kashmir blast in Awantipora Pulwama district after Handwara encounter | Patrika News
विविध भारत

हंदवाड़ा में एनकाउंटर खत्म होते ही पुलवामा में बम धमाका, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा

जम्मू कश्मीर में नहीं थम रहे हैं आतंकी हमले
पुलवामा के अवंतिपुरा में फिर हुआ बम धमका
सीमा पर भी पाक की ओर से तोड़ा जा रहा सीजफायर

नई दिल्लीMar 03, 2019 / 10:16 pm

Chandra Prakash

Jammu Kashmir

हंदवाड़ा में एनकाउंटर खत्म होते पुलवामा में बम धमाका, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़ करीब 72 घंटे बाद खत्म हो गई। मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान पाकिस्तानी नागरिकों के रूप में हुई है। इनके पास से भारी तादात में हथियार मिले हैं। दोनों दशहतगर्दों को पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने कश्मीर में कत्लेआम मचाने की नियत से भेजा था।

दुश्मन के हर नापाक मंसूबे को विफल करने के लिए भारत तैयार: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत

https://twitter.com/ANI/status/1102231392719560704?ref_src=twsrc%5Etfw

पुलवामा के अवंतिपुरा में बम धमाका

हंदवाड़ा में मुठभेड़ खत्म होने के कुछ ही देर बाद पुलवामा के अवंतिपुरा से भी एक धमाके की खबर आ गई। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक इस धमाके में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। विस्फोट स्थल पर एक बड़ा गड्ढा हो गया और आसपास के घरों की खिड़कियां टूट गईं। पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

https://twitter.com/hashtag/JammuAndKashmir?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

शनिवार को हुआ था आईईडी विस्फोट

इससे पहले शनिवार को भी अवंतिपुरा में एक आईईडी विस्फोट हुआ था। जिस जगह पर विस्फोट हुआ, वह 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के स्थान से महज चार किलोमीटर की दूरी पर है। पुलिस ने कहा कि अमलार गांव में तड़के तीन बजे हुए विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ।

Home / Miscellenous India / हंदवाड़ा में एनकाउंटर खत्म होते ही पुलवामा में बम धमाका, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो