scriptजम्मू: रत्नूचक मिलिट्री स्टेशन पर आर्मी गार्ड्स और दो संदिग्धों के बीच फायरिंग, सर्च ऑपरेशन जारी | Jammu: Search operation underway for two suspects | Patrika News
विविध भारत

जम्मू: रत्नूचक मिलिट्री स्टेशन पर आर्मी गार्ड्स और दो संदिग्धों के बीच फायरिंग, सर्च ऑपरेशन जारी

देर रात करीब दो बजे रत्नूचक मिलिट्री स्टेशन पर आर्मी गार्ड्स और दो संदिग्धों के बीच फायरिंग हुई।

नई दिल्लीDec 30, 2018 / 12:52 pm

Saif Ur Rehman

Army

जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 6 आतंकी ढेर

श्रीनगर। जम्मू से फिर सुरक्षाबल और दो संदिग्धों के बीच देर रात मुठभेड़ की खबर है। संदिग्धों को पकड़ने के लिए खोजी अभियान चलाया गया है। खबरों के मुताबिक, देर रात करीब दो बजे रत्नूचक मिलिट्री स्टेशन पर आर्मी गार्ड्स और दो संदिग्धों के बीच फायरिंग हुई। जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि संतरी ने देर रात 1.50 बजे के आसपास बारी ब्रह्म्ना इलाके के रत्नचुक मिलिट्री स्टेशन के पास संदिग्ध गतिविधियां देखी। आनंद ने कहा, “संदिग्धों को चुनौती दी गई लेकिन वे नहीं रुके, इसके बाद संतरी ने चेतावनी देते हुए फायरिंग की। संदिग्धों ने भी पलटकर फायरिंग की और फिर फरार हो गए।” संदिग्धों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर

https://twitter.com/hashtag/JammuAndKashmir?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
शांति बरकरार रखने के लिए प्रयासरत सुरक्षाबल
घाटी में दहशतगर्द अपने नापाक मंसूबों के साथ सुरक्षाबलों से भिड़ रहे हैं, लेकिन सुरक्षाबल आतंकियों को करारा जवाब दे रहे हैं। शनिवार को पुलवामा में सुरक्षाबलों ने चार आतंकी ढेर कर दिए थे। चारों आतंकी जैश-ए-मौहम्मद इस मुठभेड़ के बाद स्थानीय लोग और सुरक्षाबलों के बीच झड़प भी हुई। जिसमें 16 नागरिक घायल हो गए। इससे पहले शुक्रवार को पुलवामा जिले के ही अवंतिपोरा में हुए एनकाउंटर में एक आतंकवादी मारा गया था, जबकि इसके दो साथी भाग गए थे। बता दें कि इस साल जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ऑल आउट के तहत अभी तक 250 से ज्यादा आतंकवादियों को जमींदोज कर दिया है। मारे गए सबसे ज्यादा आतंकी लश्कर ए तैयबा के हैं, वहीं सबसे अधिक दक्षिण कश्मीर में आतंकी ढेर हुए हैं। घाटी में 24 दिसंबर 2018 तक 257 आतंकी मारे जा चुके हैं, जो कि 2017 के मुकाबले काफी ज्यादा है। 2017 में जम्मू-कश्मीर में 213 आतंकवादी मारे गए थे। इस साल आतंकियों की मौत के आंकड़े में इजाफा होने की बड़ी वजह ये भी है कि सेना कश्मीर के अंदरूनी इलाकों में घुस-घुसकर आतंकियों का सफाया कर रही है। इनमें स्थानीय आतंकियों को भी मौत के घाट उतारा जा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 50 से ज्यादा आतंकियों को गिरफ्तार करने में भी कामयाबी मिली है। बता दें कि इस साल मारे गए 250 से ज्यादा आतंकियों में कई बड़े आतंकियों का नाम भी शामिल हैं। इनमें अबु मतीन, अबु हमास, समीर अहमद भट उर्फ समीर टाइगर, सद्दाम पड्डार, अबु कासिम, अबु माविया, मन्नान वानी, मेहराजुद्दीन बांगरू, सब्जार अहमद सोफी, जावेद नट और जहूर अहमद ठोकार जैसे आतंकी एनकाउंटर में मारे गए। हालांकि इन सबके बीच जाकिर मूसा की तलाश में सुरक्षाबल अभी भी लगे हुए हैं।

Home / Miscellenous India / जम्मू: रत्नूचक मिलिट्री स्टेशन पर आर्मी गार्ड्स और दो संदिग्धों के बीच फायरिंग, सर्च ऑपरेशन जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो