जयललिता की करीबी रही शशिकला की हालत खतरे से बाहर, डॉक्टरों ने ऑक्सीजन की बताई जरूरत
- जयललिता की सबसे करीबी रहीं है शशिकला।
- वीके शशिकला की 27 जनवरी को जेल से रिहाई होनी है।

नई दिल्ली। तमिलनाडु की राजनीति में कभी एआईएडीएमके नेता और पूर्व सीएम जयललिता के सबसे करीबी रहीं वीके शशिकला की हालत बुधवार को अचानक बिगउ़ गई थी। आज शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरण ने बताया है कि उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों की टीम शशिकला की देखरेख कर रहे हैं।
I've reliable info that Sasikala's health is stable, doctors are looking after her. She is being monitored properly. She needs oxygen due to some secondary infections. Doctors still deciding on whether CT scans are required or not: TTV Dhinakaran, nephew of Sasikala, Bengaluru https://t.co/nCPhGVsXvp pic.twitter.com/cxXdKQMnR1
— ANI (@ANI) January 21, 2021
दिनाकरण ने बताया कि उन पर सही तरीके से नजर रखी जा रही है। कुछ संक्रमणों के कारण उन्हेकं ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। डॉक्टर अभी भी यह तय कर रहे हैं कि सीटी स्कैन की आवश्यकता है या नहीं।
बता दें कि वीके शशिकला संपत्ति मामले में बेंगलुरु की सेंट्रल जेल में चार साल की सजा काट रही थीं। जेल में ही उनकी हालत अचानक बिगड़ गईं। बुधवार को बुखार के बाद तबीयत खराब हुई थी। अब उन्हें केंद्रीय जेल प्रशासन की ओर से बोरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि शशिकला 27 जनवरी को रिलीज होनी है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi