scriptसत्यपाल मलिक की चेतावनी, अगर पाकिस्तान बाज नहीं आया तो हम अंदर घुसकर आतंकी कैंप तबाह कर देंगे | JK Governor SP Malik: If Pakistan doesn't mend ways, will dismantle camps in PoK | Patrika News
विविध भारत

सत्यपाल मलिक की चेतावनी, अगर पाकिस्तान बाज नहीं आया तो हम अंदर घुसकर आतंकी कैंप तबाह कर देंगे

रविवार को भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई के बाद बोले राज्यपाल।
पीओके में भारतीय सेना ने आतंकी शिविरों को कर दिया था नष्ट।
इन शिविरों से पाकिस्तान लगातार आतंकियों को भेजने में जुटा था।

नई दिल्लीOct 21, 2019 / 09:04 pm

अमित कुमार बाजपेयी

satyapal malik jk
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को आतंकियों को पनाह दे रहे पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। मलिक ने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों को नहीं रोकेगा तो भारत पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के भीतर घुसकर वहां मौजूद आतंकी ढांचे नष्ट करेगा।
बिग ब्रेकिंगः इसरो के इस निदेशक ने किया बड़ा दावा, चंद्रयान-2 मिशन को बताया पूरी तरह फेल

घाटी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, “टेररिस्ट कैंप को हम बिल्कुल बर्बाद कर देंगे और अगर ये नहीं बाज आए तो हम अंदर जाएंगे।”
मलिक ने यह बयान एक पत्रकार के जवाब में दिया, जिसने रविवार को पीओके में आतंकी शिविरों के ऊपर भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में सवाल किया था।

अभी-अभीः चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर ने खींची चंद्रमा की तस्वीर, यह है इनकी सच्चाई, जानकर रह जाएंगे…
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि रविवार को भारतीय सेना ने तोपों (आर्टिलरी गन्स) का इस्तेमाल कर पीओके में मौजूद आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया था। इन आतंकी शिविरों के जरिये पाकिस्तान भारतीय सीमा में आतंकियों को घुसपैठ कराने की लगातार कोशिश कर रहा था।
पीओके पर कार्रवाई के बाद भाजपा के ऊपर इस दिग्गज नेता का सबसे बड़ा आरोप, ये लोग तो..

मलिक ने कहा, “लड़ाई अच्छी नहीं होती और पाकिस्तान को सुधर जाना चाहिए। अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता, तो कल जो हुआ उससे ज्यादा होगा।”
उन्होंने आगे कहा, “यहां के लोगों के लिए मैं कहना चाहूंगा अब एक नया कश्मीर होगा… इसमें हिस्सा लीजिए और इसे आगे बढ़ाइए।”

डेरा सच्चा सौदा को लेकर सामने आया बड़ा खुलासा, राम रहीम के इस अड्डे पर दिग्गज नेता का
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस संबंध में रविवार शाम को जनरल बिपिन रावत ने मीडिया को बताया, “हमें मिल रहीं रिपोर्टों के आधार पर, 6-10 पाकिस्तानी सैनिक ढेर हुए हैं और तीन आतंकी शिविर नष्ट कर दिए गए हैं। इतनी ही संख्या में आतंकी भी ढेर किए गए हैं।”
सेना प्रमुख ने कहा कि शनिवार शाम को आतंकियों ने तंगधार के जरिये घुसपैठ की कोशिश की थी। भारतीय सेना ने इस गोलीबारी कर मुहतोड़ जवाब दिया और वहां मौजूद आतंकी ढांचों को भारी नुकान पहुंचाया।
नापाक इरादों में जुटे पाकिस्तान को करना पड़ सकता है बड़ी कार्रवाई का सामना, भारतीय सेना ने की…

उन्होंने कहा, “हमने जवाबी कार्रवाई की, पाकिस्तान ने हमारी चौकी पर गोलीबारी कर हमला किया था, जिसमें हमें नुकसान हुआ। लेकिन वो कोई घुसपैठ कर पाते इससे पहले.. हमने यह फैसला ले लिया था कि हम उनके आतंकी शिविरों को निशाना बनाएंगे। हमारे पास इन आतंकी शिविरों के कोआर्डिनेट्स (सटीक लोकेशन) थे।”
https://twitter.com/ANI/status/1185900456247037954?ref_src=twsrc%5Etfw
आर्मी चीफ ने आगे कहा, “जवाबी कार्रवाई में हमने आतंकी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचाया। तंगधार सेक्टर के सामने बने आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया गया।”

रावत ने यह भी कहा कि जब से अनुच्छेद 370 रद्द किया गया है, तब से सेना को बार-बार यह इनपुट मिल रहे थे कि सीमापार से आतंकी घुसपैठ करके यहां अमन-चैन बिगाड़ना चाहते हैं।
जनरल रावत ने कहा, “घाटी में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं, लेकिन जाहिर सी बात है कि देश के भीतर और बाहर यानी पाकिस्तान और पीओके में कुछ ऐसे हैं जो चुपचाप आतंकियों और एजेंसियों के लिए काम कर रहे हैं और वो यहां के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।”

Home / Miscellenous India / सत्यपाल मलिक की चेतावनी, अगर पाकिस्तान बाज नहीं आया तो हम अंदर घुसकर आतंकी कैंप तबाह कर देंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो