scriptकैलाश सत्यार्थी बोले-ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी का खात्मा करना बड़ी चुनौती | Kailash Satyarthi say end of online child pornography is big challenge | Patrika News
विविध भारत

कैलाश सत्यार्थी बोले-ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी का खात्मा करना बड़ी चुनौती

नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी ( child pornography ) का उठाया मुद्दा
ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी सामग्री बच्चों की वैश्विक तस्करी की बड़ी वजह
इस बुराई का अंत करना एक बड़ी चुनौती

नई दिल्लीFeb 19, 2020 / 05:45 pm

Shivani Singh

kailashsatyarthi.jpg

645277-kailashsatyarthi.jpg

नई दिल्ली। बच्चों का बचपन बचाने के अभियान में लगे नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ( Nobel Prize Winner Kailash Satyarthi ) ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी ( child pornography ) को लेकर बड़ी बात कही है। सत्यार्थी ने कहा कि ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी सामग्री बच्चों की वैश्विक तस्करी की बड़ी वजह है।

यह भी पढ़ें

भारत-अमरीकी दोस्ती का गवाह बनेगा अहमदाबाद का ‘मोटेरा स्टेडियम’, मोदी-ट्रंप के मेगा शो में उमड़ेगी भीड़

अमरीका जैसे शक्तिशाली देशों का समर्थन हासिल कर इस बुराई का अंत करना एक बड़ी चुनौती है। मीडिया से बात करते हुए सत्यार्थी ने देश और दुनिया के मौजूदा हालात पर अपनी बात रखी।

उन्होने कहा, ‘ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी सामग्री के वितरण पर वैधानिक रोक के लिए हम संयुक्त राष्ट्र के अधिवेशन में इस पर प्रस्ताव लाने का प्रयास कर रहे हैं। यह दुनियाभर के शक्तिशाली देशों के समर्थन से ही संभव हो पाएगा।’

pornografia-infantil.jpg
बता दें कि सत्यार्थी ने यह बात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अगले हफ्ते भारत आगमन से ठीक पहले कही। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य दुनिया के 144 देशों में बच्चों का शोषण बंद कराना है।
यह भी पढ़ें

शहीन बाग प्रदर्शनकारियों से आज मुलाकात करेंगे वार्ताकार, सुलह के रास्ते पर होगी चर्चा

सत्यार्थी ने कहा कि वह यूरोपीय कानून लाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं, ताकि महिलाओं और बच्चों के शोषण पर आधारित यूरोपीय कंपनियों के उत्पाद व आपूर्ति श्रृंखला को तोड़ा जा सके।

Home / Miscellenous India / कैलाश सत्यार्थी बोले-ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी का खात्मा करना बड़ी चुनौती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो