विविध भारत

कश्मीर: राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान ने शुरू की फायरिंग, भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान ने कश्मीर के राजौरी सेक्टर में फायरिंग शुरू कर दी।
पाक गोलीबारी के जवाब में भारतीय जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की

नई दिल्लीFeb 20, 2019 / 03:15 pm

Mohit sharma

कश्मीर: राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, सेना ने शुरू की फायरिंग

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर मे पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान अपनी घिनौनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बुधवार को पाकिस्तान ने कश्मीर के राजौरी सेक्टर में फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, पाक गोलीबारी के जवाब में भारतीय जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। हालांकि सीमा पर दोनों सेनाओं के बीच हुई इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि पाकिस्तान सेना की ओर यह गोली बारी वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से आए उस बयान के एक दिन बाद की गई, जिसमें उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर भारत को सांकेतिक धमकी देने का प्रयास किया था।

बिहार: महिला का कटा सिर हाथ लेकर घूम रहा युवक, पुलिस ने तलाश में शुरू की छापेमारी

बातों ही बातों में भारत को दे डाली धमकी

आपको बता दें कि पुलवामा हमले के बाद मंगलवार को पहली बार मीडिया के सामने आए पाक पीएम ने उनको दोषी ठहराए जाने की बात को गलत बताया। पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि उनका देश पिछले 15 सालों से खुद दहशतगर्दी का दंश झेलता आ रहा है। ऐसे में पड़ोसी देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने की बात बिल्कुल निराधार है। पाक पीएम ने कहा कि उनका मुल्क आतंकवाद का मतलब खूब समझता है। हालांकि इमरान खान ने पुलवामा हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने के सबूत पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई करने की बात भी कही, लेकिन बातों ही बातों में भारत को धमकी भी दे डाली।

कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन ने पुलवामा हमले का किया विरोध, पाक क्रिकेटरों की हटाईं तस्वीरें

प्रतिक्रिया करने का पूरा हक

पाक पीएम ने कहा कि अगर भारत उनके मुल्क पर किसी भी तरह का हमला करने की सोच रहा तो उनको भी प्रतिक्रिया करने का पूरा हक है। आपको बता दें कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ आतंकी हमले में 44 जवानों की जान चली गई थी, जबकि बाद में 5 घायल जवानों के दम तोड़ने की खबर सामने आई थी। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश ने ली है।

Home / Miscellenous India / कश्मीर: राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान ने शुरू की फायरिंग, भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.