scriptKerala : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, चिंता की बात नहीं | Kerala: Governor Arif Mohammad Khan Corona report positive, not to worry | Patrika News
विविध भारत

Kerala : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, चिंता की बात नहीं

केरल के राज्यपाल की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव।
संपर्क में आने वालों से सतर्कता बरतने की अपील की।

नई दिल्लीNov 07, 2020 / 03:52 pm

Dhirendra

arif mohhmed khan

केरल के राज्यपाल की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है। इस बीच खबर ये है कि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ( Arif Mohammad Khan ) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। केरल राजभवन के जनसंपर्क अधिकारी ने ट्विट कर राज्यपाल के हवाले से बताया है कि मैंने कोरोना वायरस का टेस्ट कराया था। मेरी कोविद-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। हालांकि, मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं जो लोग पिछले सप्ताह नई दिल्ली में मुझसे संपर्क में आए थे वो इस बारे में सतर्कता बरतें और चिकित्सकों के संपर्क में रहें।
https://twitter.com/KeralaGovernor/status/1324971360926355456?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान हर मुद्दे पर बेबाक टिप्प्णी करने के लिए जाने जाते हैं। कोरोना वायरस को लेकर भी उन्होंने अपनी राय खुलकर रखी थी। सभी धर्मों के लोग खासकर इस्लाम को मानने वालों से कोरोना को धार्मिक नजरिए से हटकर देखने की अपील की थी।

Home / Miscellenous India / Kerala : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, चिंता की बात नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो