scriptपूर्व पीएम राजीव गांधी की 27वीं पुण्यतिथि आज, राहुल गांधी ने किया पिता के आदर्शों को याद | leaders pay tribute former PM rajeev gandhis 27th death anniversary | Patrika News
विविध भारत

पूर्व पीएम राजीव गांधी की 27वीं पुण्यतिथि आज, राहुल गांधी ने किया पिता के आदर्शों को याद

भारत के पूर्व प्राधानमंत्री राजीव गांधी की 27वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई

नई दिल्लीMay 21, 2018 / 09:11 am

Saif Ur Rehman

rahul

पूर्व पीएम राजीव गांधी की 27वीं पुण्यतिथि आज, राहुल गांधी ने किया पिता के आदर्शों को याद

नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्राधानमंत्री राजीव गांधी की आज 27वीं पुण्यतिथि है। उनकी पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर रहा है। वहीं कई कांग्रेसी नेताओं ने वीर भूमि पहुंचकर स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की । राजीव गांधी की पत्नी सोनिया गांधी , पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह , कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी , उनकी बहन प्रियंका गांधी, बहनोई रॉबर्ट वाड्रा, सुशील कुमार शिंदे, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी वीर भूमि पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
आज पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगी कई मुद्दों पर चर्चा, इन वजहों से है मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर

https://twitter.com/ANI/status/998386379037052929?ref_src=twsrc%5Etfw
राहुल गांधी ने पिता को ऐसे किया याद

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर उनके आदर्शों को याद किया। ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने अपने पिता की एक फोटो भी शेयर की। उन्होने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि नफरत उन लोगों के लिए जेल है जो इसे लेकर चलते हैं। आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं उन्हें शुक्रिया कहना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे सभी लोगों से प्रेम और सम्मान करना सिखाया। एक बेटे का अपने पिता के लिए सबसे मूल्यवान तोहफा । राजीव गांधी, हम सब आपसे प्रेम करते हैं और आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे’
https://twitter.com/RahulGandhi/status/998370308494151680?ref_src=twsrc%5Etfw
लिट्टे ने की थी राजीव गांधी की हत्या

सोनिया गांधी के पति और राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी 1984 और 1989 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे थे।अमेठी से सांसद रहे राजीव गांधी को 1991 में ही देश का सबसे बड़ा पुरस्कार भारत रत्न भी दिया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या 21 मई, 1991 को हुई थी।श्रीलंका में शांति सेना भेजने से नाराज तमिल विद्रोहियों के संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई) यानी लिट्टे ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में राजीव पर आत्मघाती हमला किया था। एलटीटीई श्रीलंका में प्रभाकरण के नेतृत्व वाला एक आतंकवादी संगठन था।
rahul

Home / Miscellenous India / पूर्व पीएम राजीव गांधी की 27वीं पुण्यतिथि आज, राहुल गांधी ने किया पिता के आदर्शों को याद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो