Parliament Monsoon Session LIVE update : संसद का मानसून सत्र (Monsoon session) आज दूसरा दिन है। वहीं, सरकार इस दौरान कई विधेयकों को पारित कराना चाहती है, जबकि विपक्ष भी कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के तरीके, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी और किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। जानिए पल पल की ताजा अपडेट Patrika.com पर।
नई दिल्लीUpdated: July 20, 2021 08:23:14 pm
parliament monsoon
राज्यसभा की कार्रवाई 22 जुलाई (गुरुवार) तक के लिए स्थगित कर दी गई। मंगलवार को भारी हंगामे के बीच कोरोना व अन्य कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई। 21 जुलाई को बकरीद है, इस वजह से संसद की कार्यवाही बंद रहेगी।
राज्यसभा 22 जुलाई तक स्थगित की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2021
देश में कोरोना की स्थिति पर चर्चा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसपर पीएम की ब्रीफिंग जारी है। बैठक में अन्नाद्रमुक, शिवसेना, एनसीपी, बीजेडी, तमिल मनीला कांग्रेस, टीएमसी, जद (एस), टीआरएस, वाईएसआरसीपी, लोजपा, बसपा, जदयू, एनडीपीपी के प्रतिनिधि शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यसभा में कहा कि हमारी सरकार ने हमेशा कहा है कि कोविड संकट राजनीति का कारण नहीं बनना चाहिए। इस संकट में राजनीति नहीं होनी चाहिए.. प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा कहा है कि जब भारत के 130 करोड़ लोग एक कदम आगे बढ़ते हैं, तो देश 130 करोड़ कदम आगे बढ़ सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि जब हम तीसरी लहर की बात करते हैं तो 130 करोड़ लोगों (आम लोगों, सभी राज्य सरकारों) को सामूहिक निर्णय लेना चाहिए कि हम अपने देश में तीसरी लहर नहीं आने देंगे। हमारा संकल्प और पीएम मोदी का मार्गदर्शन हमें तीसरी लहर से बचा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार कोरोना से हुई मौत के आंकड़े नहीं छिपाती है, बल्कि जो राज्य सरकार आंकड़े भेजती हैं उसे कंपाइल कर पब्लिश करती है।
भारत सरकार कोरोना से हुए मौत का आंकड़ा नहीं छुपाती बल्कि जो राज्य सरकार आंकड़ा भेजती है उसे कंपाइल कर पब्लिश करती है: राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया #COVID19 https://t.co/lWLgtTUD2M pic.twitter.com/y0IwKtjozp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2021
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में कहा कि किसी भी भारतीय नागरिक की किसी भी कारण से मृत्यु, चाहे वह कोविड या गैर-कोविड से संबंधित हो, खेद का विषय है। बिना सूचना के टिप्पणी करना बहुत बुरा है लेकिन जब जानबूझकर झूठी कहानी तैयार करने का प्रयास किया जाता है, तो यह और भी गंभीर मामला है।
उन्होंने आगे कहा कि सभी दलों के सदस्यों की बात सुनकर मुझे यह आभास हो रहा है कि जो एक एहसास उनसे बच गया है वह यह है कि यहां का दुश्मन वायरस है.. सरकार नहीं.. राज्य के सीएम नहीं.. सिस्टम नहीं.. यह वायरस है जो दुश्मन है।
कोरोना से हुई मौतों को लेकर केंद्र सरकार ने राज्य सभा में जवाब देते हुए बताया कि दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्यसभा में स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि दूसरी लहर के दौरान किसा भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की रिपोर्ट में यह नहीं कहा गया है कि किसी की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को 6 बजे कोरोना महामारी पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। लेकिन शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है। अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यह चौकाने वाली बात है कि पीएम ने किसानों के मुद्दों पर चर्चा के लिए कोई बैठक नहीं बुलाई। गरीब किसान एक लड़ाई लड़ रहे हैं और सरकार उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर रही है। हम इस बैठक (सर्वदलीय) में हिस्सा नहीं लेंगे।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा "हमने कहा था कि सभी सांसदों को सिर्फ फ्लोर लीडर्स के बजाय सेंट्रल हॉल में बुलाया जाए। सभी से बात की जानी चाहिए। हमने इसे 2 स्लॉट में करने के लिए कहा था। हम इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं क्योंकि हर किसी को कोविड-19 की स्थिति के बारे में जानना चाहिए।"
कोरोना महामारी को लेकर संसद के दोनों सदनों में चर्चा हुई। इसपर विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला। शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज्यसभा में कोरोना को लेकर चर्चा के दौरान केंद्र पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में वैक्सीन की कमी के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। राउत ने कहा कि देश में वैक्सीन की कमी है पर दावे बड़े-बड़े किए जा रहे हैं। वैक्सीनेशन सेंटर पर बुरा हाल है। कोरोना की दूसरी लहर में देश की जो हालत हुई उसके लिए केंद्र जिम्मेदार है।
लोकसभा में दूसरे दिन भी भारी हंगामा के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। चूंकि 21 जुलाई, बुधवार को बकरीद का त्योहार है। लिहाजा कल संसद की कार्यवाही बंद रहेगी।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार ने लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा। लेकिन अलग-अलग राज्यों में चुनाव के दौरान वे क्या कर रहे थे? आप अपने ही नियम तोड़ रहे हैं। उन्हें COVID मानदंडों का उल्लंघन करने का श्रेय दिया जाना चाहिए।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इतने बड़े देश में कोरोना से कितने लोग मरे क्या ये रहस्य ही बना रहेगा। सरकार देश में कोरोना से 4 लाख से अधिक मौतों की बात बताती है। जो झूठे आंकड़े सरकार जारी कर रही है वो सत्य से दूर हैं।
Government asked people to wear masks & maintain social distancing. But what were they doing, during the elections in different states? You are breaking your own rules. They should be given credit for flouting COVID norms: Mallikarjun Kharge, Leader of Opposition in Rajya Sabha pic.twitter.com/kTwLbvH09X
— ANI (@ANI) July 20, 2021
विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दी गई है। विपक्ष के सांसद लगातार मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। आज राज्यसभा की कार्यवाही भी दो बार स्थगित करनी पड़ी।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं डॉक्टरों और पैरामेडिक्स सहित COVID योद्धाओं को श्रद्धांजलि देता हूं। मैं उन लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने #COVID19 की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 'ऑक्सीजन लंगर' चलाकर दूसरों की मदद की। मैं प्लाज्मा दानदाताओं को भी सलाम करना चाहता हूं।
I pay tribute to COVID warriors including doctors¶medics. I salute people who helped others by running 'oxygen langer' in Delhi during second wave of #COVID19. I also want to salute plasma donors, who came out in support: Mallikarjun Kharge,Leader of Opposition in Rajya Sabha pic.twitter.com/TBOJVu78eQ
— ANI (@ANI) July 20, 2021
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि यह साबित हो गया है कि भारत में जांचे गए फोन में पेगासस का आक्रमण था। चूंकि यह उत्पाद केवल सत्यापित सरकारों को बेचा जाता है, सवाल उठता है कि कौन सी सरकार? अगर भारत सरकार कहता है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया, किसी और सरकार ने किया, तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा की गंभीर चिंता है।
It's been proved that phones examined in India had invasion of Pegasus. Since this product is only sold to vetted govts, question arises which govt? If GoI says they haven't done it, some other govt did it, then it's more serious national security concern: Shashi Tharoor,Congress pic.twitter.com/tMgRba8l9e
— ANI (@ANI) July 20, 2021
विपक्ष की नारेबाजी के बाद राज्यसभा में कार्यवाही चल रही है। कोरोना महामारी पर चर्चा चल रही है। विपक्ष जासूसी कांड से लेकर कृषि कानून और महंगाई जैसे मुद्दों पर लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है।
कृषि कानूनों के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने कहा कि इन कृषि कानूनों के खिलाफ सिर्फ शिरोमणि अकाली दल खड़ा है, कांग्रेस अपनी कुर्सी के लिए लड़ रही है।
राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हो गई है। विपक्ष के नेता अभी भी सदन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इससे पहले विपक्ष के जोरदार हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।
राज्यभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा फिर से शुरू हो गया। एक विपक्षी नेता वेल में पहुंच गए। इसके बाद कार्यवाही को दोपहर 1 बजे तक स्थगित कर दिया गया है।
विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा दोपहर 1 बजे तक स्थगित हुई। #MonsoonSession
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2021
सदन की कार्यवाई से पहले आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि जासूसी कांड के मुद्दे के बहाने विपक्ष कोरोना और वैक्सीनेशन पर चर्चा से पीछे भाग रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना हमारे लिए राजनीति नहीं, मानवता का मुद्दा है। इस पर हम सभी को लेकर काम करना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सब जगह खत्म हो रही है। इसके बावजूद कांग्रेस को खुद की चिंता की बजाय बीजेपी की चिंता कर रही है।
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस जानबूझकर नकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश कर रही है, जबकि सच्चाई ये है कि देश मे वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वह अब भी कोमा से बाहर नहीं निकली है।
मंगलवार को जासूसी कांड पर चर्चा के लिए कई विपक्षी दलों ने नोटिस दिया है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और CPI ने राज्यसभा में चर्चा का नोटिस दिया है। संसद भवन परिसर में टीएमसी प्रदर्शन कर रही है।
#WATCH | Congress MP DK Suresh and others cycle to the Parliament in protest against fuel price hike. "I am travelling via bicycle because petrol price is too much. It's difficult for common man to survive with 15-20% inflation," he says pic.twitter.com/OqfGluC6Ia
— ANI (@ANI) July 20, 2021
संसद के मानसून सत्र के आज दूसरे दिन संदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करना पड़ा। राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे और लोकसभा की 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है। मंगलवार को सदन 4 मिनट भी नहीं चल सका।
Rajya Sabha has been adjourned soon after it began till 12 noon amid uproar by the Opposition pic.twitter.com/o0C2mG31Ve
— ANI (@ANI) July 20, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण आज पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कोविड-19 पर सदन को संबोधित करेंगे। इससे पहले खबर आई थी कि पीएम मोदी खुद सदन को संबोधित करेंगे। भूषण शाम 6 बजे सदन में नेताओं को सरकार की ओर से किए गए कोरोना प्रबंधन पर प्रजेंटेशन भी दिखाएंगे।
माकपा महसचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि उनकी पार्टी का रुख हमेशा से रहा है कि जब संसद का सत्र चल रहा हो, तो सरकार को जो कुछ भी कहना है, वह सदन के पटल पर कह सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पेगासस प्रोजेक्ट को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है। माना जा रहा है कि आज इस मद्दे पर जोरदार हंगामा हो सकता है।
AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh has given Zero Hour notice in Rajya Sabha on 'Pegasus Project' media report pic.twitter.com/SCMg2PTChJ
— ANI (@ANI) July 20, 2021
सबसे लोकप्रिय
मल्टीमीडिया