Parliament Monsoon Session LIVE update : संसद का मानसून सत्र (Monsoon session) आज से शुरू हो रहा है। सत्र में मोदी सरकार अपने कई महत्वाकांक्षी विधेयकों को संसद में प्रस्तुत करेगी जबकि विपक्ष ने भी सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार कर ली है।
नई दिल्लीUpdated: July 19, 2021 05:24:18 pm
लोकसभा और राज्यसभी की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। दोनों सदनों में पहले दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी नाराज हुए। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब नए मंत्रियों का परिचय तक सदन में नहीं हो सका।
Lok Sabha also adjourned till 11 am tomorrow pic.twitter.com/JwUGhjpsmw
— ANI (@ANI) July 19, 2021
विपक्ष की ओर से दोनों सदनों में हंगामा करने की वजह से नए मंत्रियों का परिचय नहीं हो सका। ऐसे में पीएम मोदी ने नाराजगी जाहिर की और कड़ी निंदा की। साथ ही राज्यसभा में भाजपा दल के नेता पीयूष गोयल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी विपक्ष के बर्ताव की निंदा की।
दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे पर पीएम मोदी ने कहा, 'मैं सोच रहा था कि आज सदन में उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में हमारी महिला सांसद, दलित भाई, आदिवासी, किसान परिवार से सांसदों को मंत्री परिषद में मौका मिला। उनका परिचय करने का आनंद होता, लेकिन शायद देश के दलित, महिला, ओबीसी, किसानों के बेटे मंत्री बनें ये बात कुछ लोगों को रास नहीं आती है। इसलिए उनका परिचय तक नहीं होने देते। '
संसद के मानसून सत्र का पहला दिन हंगामे के भेंट चढ़ गया। विपक्ष के भारी हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर से स्थगित कर दी गई। लोकसभा को एक बार फिर दोपहर 03.30 बजे तक और राज्यसभा को 03 बजे तक के लिए स्थगित किया गया है।
Rajya Sabha adjourned till 3 PM today. pic.twitter.com/lnuZH96bZF
— ANI (@ANI) July 19, 2021
मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया, प्रधानमंत्री के भाषण में व्यवधान डाले, भारी हंगामे के चलते राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू ने राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है।
Rajya Sabha adjourned till 2 pm amid uproar by the Opposition pic.twitter.com/dwk3lz3Qn6
— ANI (@ANI) July 19, 2021
राज्यसभा में मानसून सत्र के पहले दिन हंगामा जारी है, राज्यसभा की कार्यवाही एक बार स्थगित होने के बाद दोबारा से शुरू हुई है, इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष के हंगामे के बीच कहा कि विपक्ष की मानसिकता महिला विरोधी है। पीएम मोदी ने कहा कि दलित-आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधि से कुछ लोगों को पीड़ा हो रही है। विपक्ष की मानसिकता महिला विरोधी है। विपक्ष को आदिवासी मंत्री का परिचय पसंद नहीं है। सदन में ऐसा पहली बार देखा जा रहा है।
"It is an occasion where children of farmers are being introduced in the House. But some people opposing it. Women ministers & ministers from SC/ST & Adivasi communities are being introduced," says pm modi as the Opposition creates ruckus in Rajya Sabha pic.twitter.com/CJFwmnVqyo
— ANI (@ANI) July 19, 2021
संसद के मानसून सत्र का पहला दिन शुरू होते ही हंगामें भेंट चढ़ गया, विपक्ष के हंगामें के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई, इसके साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 12.24 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
पीएम ने लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान अपने संबोधन में विपक्ष में तंज करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ लोग यह पचा नहीं पा रहे हैं कि अधिक महिलाएं, एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के सदस्य मंत्री बने हैं, कई नए मंत्री किसानों के बच्चे हैं और ओबीसी समुदायों से भी जुड़े हैं।
लोकभा में पीएम मोदी ने जैसे ही बोलना शुरू किया विपक्ष में उनके संबोधन के दौरान हंगामा शुरू कर दिया। पीएम मोदी नए मंत्रियों का परिचय करा थे। विपक्ष के हंगामे पर पीएम ने कहा कि महिलाएं, दलित, पिछड़े मंत्री बने, कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है। मैंने सोचा था कि संसद में उत्साह होगा क्योंकि इतनी महिलाएं, दलित, आदिवासी मंत्री बने हैं। इस बार कृषि और ग्रामीण पृष्ठभूमि के हमारे सहयोगियों, ओबीसी समुदाय को मंत्री परिषद में स्थान दिया गया है, लेकिन अगर देश की महिलाएं, ओबीसी, किसान के बेटे मंत्री बनते हैं तो शायद कुछ लोग खुश नहीं होते हैं। इसलिए वे इनका परिचय भी नहीं देने दे रहे हैं।
I thought that there would be enthusiasm in the Parliament as so many women, Dalits, tribals have become Ministers. This time our colleagues from agricultural & rural background, OBC community, have been given berth in Council of Ministers: PM introduces his new Ministers, in LS pic.twitter.com/Hf7JIbhFFB
— ANI (@ANI) July 19, 2021
मानसून सत्र में शामिल होने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट किया, कि 'लोग चाहते हैं कि संसद के जरिए उनकी आशाएं और उम्मीदें सरकार तक पहुंचे। मुझे उम्मीद है कि सभी राजनीतिक दल इस दिशा में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।'
PM मोदी ने सभी दलों के नेताओं और सांसदों से अपील करते हुए कहा कि वे चाहे जिस भी मुद्दे पर कठिन से कठिन प्रश्न पूछ सकते हैं परन्तु वे सरकार को भी अपना पक्ष रखने का अवसर अवश्य दें। इस तरह हम लोकतंत्र की भावना को मजबूत बना सकेंगे।
I would like to urge all the MPs & all the parties to ask the most difficult & sharpest questions in the Houses but should also allow the Govt to respond, in a disciplined environment. This will boost the democracy, strengthen people's trust & improve pace of development: PM Modi pic.twitter.com/eG6FoqTcl8
— ANI (@ANI) July 19, 2021
PM मोदी ने कहा कि हमें प्राथमिकता के साथ महामारी पर चर्चा करनी चाहिए तथा सभी सांसदों को कोविड-19 से लड़ने के लिए एकजुट होकर उपाय सुझाने चाहिए।
लोकसभा में कांग्रेस सांसद तथा पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम पेगासस प्रोजेक्ट पर प्रश्न पूछेंगे। उल्लेखनीय है कि विपक्षी दल पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए देश की महत्वपूर्ण हस्तियों के फोन कॉल रिकॉर्ड होने की बात कह रहे हैं।
सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस की रविवार को हुई बैठक में राफेल डील, किसान आंदोलन, पेट्रोल तथा डीजल की बढ़ती कीमतें, राज्यों को टीके के वितरण के मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने का निर्णय लिया गया। विपक्षी दलों ने भी कोविड 19 के खराब प्रबंधन को लेकर सरकार पर हमला बोलने का फैसला किया है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी दलों के नेताओं को बताया कि सदस्यों, अधिकारियों व मीडिया की सुरक्षा के लिए कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सभी दलों को जनहित के मुद्दों पर चर्चा के लिए पर्याप्त अवसर दिया जाएगा। उन्होंने सभी दलों से सदन के सुचारू संचालन में सहयोग की अपील भी की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस सत्र में सरकार की ओर से लगभग 31 विधेयक पेश किए जा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने कोरोना महामारी के दौरान लाखों लोगों की मौत, महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। कांग्रेस ने इस संबंध में अपनी दो कमेटियों का गठन भी कर दिया है और स्पष्ट तौर पर कहा है कि इस सत्र में चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद मुद्दे को भी उठाया जाएगा।
नई दिल्ली। Parliament Monsoon Session LIVE update: संसद का मानसून सत्र (Monsoon session) आज से शुरू हो रहा है। मानसून सत्र आरंभ होने से पहले पीएम मोदी ने रविवार को सर्वदलीय बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी दलों के नेताओं को भरोसा दिलाया कि सभी के सुझावों को सामूहिक रूप से लागू करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र की हमारी परंपराओं के तहत जनता से जुड़े मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से उठाया जाना चाहिए। सरकार को इन चर्चाओं पर प्रतिक्रिया का अवसर दिया जाना चाहिए।
सबसे लोकप्रिय