script500-1000 के नोट पर बैन के बाद शादियों की तैयारियों को झटका, शादी वाले लोग ढूंढ रहे 100 के नोट | Weddings will be effected after notes ban in india | Patrika News
71 Years 71 Stories

500-1000 के नोट पर बैन के बाद शादियों की तैयारियों को झटका, शादी वाले लोग ढूंढ रहे 100 के नोट

पीएम ने 500 और 1000 रुपयों के नोट पर बैन लगा दिया है। उसके साथ ही बैंक से ज्यादा रुपये निकालने पर भी रोक लगा दी है। साथ ही कोई भी व्यक्ति अधिकतम 4000 तक के एक्सचेंज ले सकेगा।

नई दिल्लीNov 09, 2016 / 08:55 pm

balram singh

wedding

wedding

पीएम मोदी की 500 और 1000 रुपयों के नोट पर बैन की खबर के बाद देश में चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है। पट्रोल पंप से लेकर किरानों का दुकान तक लोगों की भारी भीड़ देखी गई। सबसे ज्यादा परेशानी तो उन लोगों को हो रही है, जिनके यहां शादी है। सबसे अधिक असर दो दिन बाद देवउठानी एकादशी से शुरू होने जा रहे शादियों के मुहूर्त पर दिखाई देने लगा है।
मंगलवार से पहले घर में खुशी का माहौल था पर जब से मोदी ने ये घोषणा की है, उस समय से लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही हैं। नोट पर लगी रोक के बाद शादी वाले घरों में लोग तैयारियां छोड़ 100 रुपये के नोट जुटाने में लगे हुए है।
बता दें दो दिन बाद यानि 11 नवंबर को देवउठानी एकादशी है। इस दिन हर साल बड़ी संख्या में शादियां होती हैं। लोगों ने हलवाई, टेंट वाले आदि को देने के लिए नगद घर पर रखा है लेकिन मोदी नीति के चलते यह पैसा अब लेन-देन के काम का नहीं है।
ऐसे में लोग बैंक जाकर भी बदलवाते हैं तो सिर्फ 4 हजार रुपये ही बदलवा सकेंगे। 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने से लोगों की चिंता बढ़ गई है। नकदी होने के बावजूद अब उनके सामने नकदी ही सबसे बड़ी समस्या बन कर खड़ी हो गई है।
गौरतलब है कि मंगलवार को पीएम ने 500 और 1000 रुपयों के नोट पर बैन लगा दिया है। उसके साथ ही बैंक से ज्यादा रुपये निकालने पर भी रोक लगा दी है। साथ ही कोई भी व्यक्ति अधिकतम 4000 तक के एक्सचेंज ले सकेगा।

Home / 71 Years 71 Stories / 500-1000 के नोट पर बैन के बाद शादियों की तैयारियों को झटका, शादी वाले लोग ढूंढ रहे 100 के नोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो