script1 फरवरी से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर होने जा रहा है ये बदलाव, यात्रियों की जेब होगी ज्यादा ढीली | Luggage Scanaing Charge Start on IGI Airport from 1st February | Patrika News
विविध भारत

1 फरवरी से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर होने जा रहा है ये बदलाव, यात्रियों की जेब होगी ज्यादा ढीली

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से सफर करने वाले सभी यात्रियों पर ये चार्ज लगेगा।

Jan 16, 2019 / 05:55 pm

Kapil Tiwari

No plane landed at this airport

No plane landed at this airport

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरोपोर्ट पर 1 फरवरी से यात्रियों के लिए एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अभी तक एयरपोर्ट पर चेक-इन के बाद आपके सामान की होने वाली स्कैनिंग का कोई चार्ज नहीं लगता था, लेकिन 1 फरवरी से स्कैनिंग पर चार्च लगना शुरू हो जाएगा। खबरों के मुताबिक, चेक-इन के बाद बैगों की स्कैनिंग के लिए हर यात्री को 50 रुपए देने होंगे।

110 रुपए से लेकर 880 रुपए होगा चार्ज

आपको बता दें कि यात्रियों के बैगों की तलाशी और हैंड बैग्स की चेकिंग का काम सीआईएसएफ के जिम्मे होता है, लेकिन इसका पूरा खर्च एयरपोर्ट ऑपरेटर्स के द्वारा ही उठाया जाता है। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर 1 फरवरी से घरेलू उड़ानों पर एक्स-रे बैगेज फीस के तौर पर 110 रुपये से लेकर 880 रुपये तक की वसूली करेगा।

इंटरनेशनल उड़ानों पर ये होगा चार्ज रेट

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यह चार्ज 149.33 डॉलर से लेकर 209.55 डॉलर तक होगा। यह फीस एयरलाइंस से वसूली जाएगी। इसी के चलते कुछ फीस यात्रियों से वसूली जाएगी। इस तरह यात्रियों को घरेलू उड़ानों पर 5 और विदेशी उड़ानों पर 50 रुपये तक देने होंगे।

– घरेलू उड़ानों में 25, 50, 100 और 200 सीटों वाले विमानों में क्रमश: 110, 220, 495 और 770 रुपये तक लिए जाएंगे। 200 सीटों से अधिक वाली फ्लाइट पर 880 रुपये फीस ली जाएगी। इस कैटिगरी की इंटनैशनल फ्लाइट्स पर 149 डॉलर से लेकर 209 डॉलर तक वसूले जाएंगे।

Home / Miscellenous India / 1 फरवरी से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर होने जा रहा है ये बदलाव, यात्रियों की जेब होगी ज्यादा ढीली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो