scriptरेलवे ने दी यात्रियों को एक और सौगात, अब एम-आधार दिखा कर करें यात्रा | m-Aadhar as one of the prescribed proofs of Identity for rail travel | Patrika News
विविध भारत

रेलवे ने दी यात्रियों को एक और सौगात, अब एम-आधार दिखा कर करें यात्रा

अब आप एम आधार दिखा कर यात्रा कर सकते हैं।

नई दिल्लीSep 13, 2017 / 06:09 pm

ashutosh tiwari

indian railway cancelled 3 trains of mumbai

indian railway cancelled 3 trains of mumbai

नई दिल्ली। रेल यात्रा को और सुगम बनाने के लिए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अब आप एम आधार दिखा कर यात्रा कर सकते हैं। रेलवे के मुताबिक अब यात्री यात्रा के दौरान अपने फोन या अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस में आधार की फोटो दिखा सकते हैं। यह पूरी तरह से मान्य होगा।

क्या है एम-आधार?
पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया स्कीम को बढ़ावा देने के लिए एमआधार एप लांच किया था। एंड्रॉयड यूजर्स इस एप को डाउनलोड कर उसमें रजिस्टर कर ले। इस एप के होने के बाद आपको अपने आधार कार्ड की हार्ड कॉपी लेकर चलने की जरूरत नहीं है।

Home / Miscellenous India / रेलवे ने दी यात्रियों को एक और सौगात, अब एम-आधार दिखा कर करें यात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो