नई दिल्लीPublished: Apr 25, 2021 03:15:59 pm
Anil Kumar
Mahavir Jayanti 2021: महावीर का जन्म चैत्र मास के 13वें दिन बिहार के कुंडग्राम (कुंडलपुर) के राज परिवार में हुआ था। इस दिन को देशृदुनिया में एक उत्सव के तौर पर मनाया जाता है।
नई दिल्ली। जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थांकर भगवान महावीर का आज (25 अप्रैल) जन्म जयंती है। देशभर में इस दिन महावीर जयंती के तौर पर मनाया जाता है। महावीर का जन्म चैत्र मास के 13वें दिन बिहार के कुंडग्राम (कुंडलपुर) के राज परिवार में हुआ था। इस दिन को एक उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान महावीर जैन धर्म के उन 24 महापुरुषों में से हैं जिन्होंने तपस्या से आत्मज्ञान की प्राप्ति की थी।