scriptमनोहर पर्रिकर के बेटे अभिजात ने बॉम्‍बे हाईकोर्ट से कहा- ‘मेरे खिलाफ दायर याचिका राजनीति से प्रेरित’ | Manohar Parrikar son Abhijit say High Court petition political motivat | Patrika News
विविध भारत

मनोहर पर्रिकर के बेटे अभिजात ने बॉम्‍बे हाईकोर्ट से कहा- ‘मेरे खिलाफ दायर याचिका राजनीति से प्रेरित’

याची ने वन क्षेत्र को नष्‍ट करने का आरोप लगाया था
अभिजात पर्रिकर नियमों से परे जाकर कर रहे हैं काम
हाईकोर्ट की गोवा पीठ ने 11 मार्च तक मांगा था जवाब

Mar 13, 2019 / 01:38 pm

Dhirendra

manohar parrikar

मनोहर पर्रिकर के बेटे अभिजात ने बॉम्‍बे हाईकोर्ट से कहा- ‘मेरे खिलाफ दायर याचिका राजनीति से प्रेरित’

नई दिल्‍ली। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे अभिजात पर्रिकर ने बॉम्‍बे हाईकोर्ट में जवाब दाखिल कर कहा है कि उनके खिलाफ दायर याचिका राजनीति से प्रेरित हैं। बता दें कि एक याचिकाकर्ता ने बंबई हाईकोर्ट की गोवा पीठ के सामने याचिका दायर कर सीएम के बेटे पर इको-टूरिज्म प्रोजेक्ट के निर्माण में गैरकानूनी तरीके से काम करने का आरोप लगाया था। याचिका को स्‍वीकार करते हुए बॉम्‍बे हाईकोर्ट की गोवा पीठ ने 12 फरवरी को नोटिस जारी किया था। हाईकोर्ट की गोवा पीठ ने 11 मार्च तक अभिजात सहित सभी पक्षों से जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था।
UNSC: चीन ने आपत्ति दर्ज नहीं की तो मसूद अजहर आज घोषित हो सकता है अंतरराष्‍ट्रीय आतंकी

याची का दावा गलत
गोवा निवासी अभिजीत सत्‍यवान देसाई और प्रकाश भगत की ओर से बॉम्‍बे हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका में आरोप लगाया गया था कि अभिजात की स्‍वामित्‍व वाली कंपनी हाइडवे हॉस्पिटेलिटी द्वारा वन क्षेत्र को नष्‍ट किया जा रहा है। याचिकाकर्ता की शिकायत पर न्‍यायमूर्ति महेश सोनक और न्‍यायमूर्ति पृथ्‍वीराज चव्‍हाण की खंडपीठ ने अभिजात और वरिष्‍ठ सरकारी अधिकारियों समेत केंद्रीय पर्यावरण, वन संरक्षक, राज्‍य पर्यावरण एजेंसियों को भी नोटिस जारी कर 11 मार्च तक जवाब दाखिल करने को कहा था। उसी के जवाब में अभिजात ने ये दावा किया है।
https://twitter.com/ANI/status/1105687254134083585?ref_src=twsrc%5Etfw

Home / Miscellenous India / मनोहर पर्रिकर के बेटे अभिजात ने बॉम्‍बे हाईकोर्ट से कहा- ‘मेरे खिलाफ दायर याचिका राजनीति से प्रेरित’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो