scriptMassive fire broke out in Kalika Bhawan near cave of Mata Vaishnav Devi temple, cash counter burnt down | माता वैष्णो देवी मंदिर की गुफा के पास कालिका भवन में लगी भीषण आग, कैश काउंटर जलकर खाक | Patrika News

माता वैष्णो देवी मंदिर की गुफा के पास कालिका भवन में लगी भीषण आग, कैश काउंटर जलकर खाक

locationनई दिल्लीPublished: Jun 08, 2021 08:35:12 pm

Submitted by:

Anil Kumar

माता वैष्णो देवी मंदिर की प्राचीन गुफा से करीब 100 मीटर की दूरी पर बने कालिका भवन कैश काउंटर में शॉट सर्किट की वजह से अचानक भीषण आग लग गई। इस आग से कैश काउंटर पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

fire-vaishno-mata.jpg
Massive fire broke out in Kalika Bhawan near cave of Mata Vaishnav Devi temple, cash counter burnt down

कटरा। जम्मू-कश्मीर स्थित विश्व प्रसिद्ध मां वैष्णो देवी के मंदिर में एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। मंदिर की प्राचीन गुफा से करीब 100 मीटर की दूरी पर बने कैश काउंटर में मंगलवार शाम करीब 4:00 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर से आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। इस आग से कैश काउंटर पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.