scriptशहीदों के परिवारों को 10 के बजाय मिलेगा 25 लाख मुआवजा | Modi govt has enhanced by more than double the compensation for battle casulaties and martyrs | Patrika News
विविध भारत

शहीदों के परिवारों को 10 के बजाय मिलेगा 25 लाख मुआवजा

केंद्र सरकार ने देश के लिए युद्धक्षेत्र में शहीद होने वाले जवानों को दिया जाने वाला मुआवजा बढ़ाकर दोगुने से भी ज्यादा कर दिया

Nov 17, 2016 / 09:06 am

Rakesh Mishra

indian army martyrs

indian army martyrs

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश के लिए युद्धक्षेत्र में शहीद होने वाले जवानों को दिया जाने वाला मुआवजा बढ़ाकर दोगुने से भी ज्यादा कर दिया है। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि ड्यूटी पर तैनात जवान की दुर्घटना में मौत होने के एवज में दिया जाने वाला मुआवजा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख कर दिया गया है। वहीं आतंकियों से मुठभेड़ में जान गंवाने वाले शहीदों के परिवार को भी अब से 10 नहीं 25 लाख रुपये दिए जाएंगे।

समुद्री लुटेरों से लडऩे वाले जवानों के परिवार वालों को भी उनकी शहादत पर अब से 15 नहीं 35 लाख रुपये दिए जाएंगे। मुआवजे की रकम में इतनी ही बढ़ोतरी सियाचिन और ऐसे ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात जवानों के लिए भी की गई है। विदेशों में शहीद होने वाले जवानों को अब 45 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। ये उन लोगों पर भी लागू होगा जो संयुक्त राष्ट्र मिशन और अभियान से जुड़े हैं। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। रक्षा मंत्रालय ने 20 साल के अंतराल के बाद मुआवजे की रकम में इजाफा किया है।


Home / Miscellenous India / शहीदों के परिवारों को 10 के बजाय मिलेगा 25 लाख मुआवजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो